बीटेक में पढ़ने वाली छात्रा ने हॉस्टल में की आत्महत्या, छत से कूदकर दे दी अपनी जान
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक छात्रा ने हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि छात्रा बीटेक की स्टूडेंट थी, जिसने हॉस्टल की छत पर से छलांग लगा दिया। छत से गिरकर उसकी मौत हो गई।
शहर में स्थित MNIT हॉस्टल में एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। वहीं छात्रा की आत्महत्या की खबर से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने हॉस्टल के छत से कूद कर आत्महत्या कर लिया। घटना के बाद हॉस्टल के कैंपस में छात्रा का शव बरामद हुआ। जिस छात्रा ने हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या की है, वह बीटेक प्रथम वर्ष में पढ़ती थी।
मिली जानकारी के मुताबिक हॉस्टल की छठी मंजिल से छलांग लगाकर छात्रा ने सुसाइड किया है। आत्महत्या की खबर मिलते ही मालवीय नगर थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पूरी घटना देर रात की बताई जा रही है, जिसके बाद हॉस्टल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद आनन-फानन में अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलने ही स्थानीय पुलिस तुरंत जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, पुलिस को घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव का पोस्टमार्टम जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी में कराया जा रहा है। वहीं मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की टीम छात्रों, शिक्षकों और छात्रावास के कर्मचारियों से पूछताछ में जुटे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इससे पहले कोटा में 16 साल के एक छात्र ने अपने नाना-नानी के घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए जेईई की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि इससे 48 घंटे से भी कम समय पहले ओडिशा के एक अन्य छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली थी। अधिकारियों ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। यह घटना जवाहर नगर इलाके में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को हुई।