बीवी से मिलने 1400 किलोमीटर ट्रक चलाकर मुंबई से दिल्ली पोहोचा शख्श, करीब पहुंचते ही खुल गया ऐसा राज के…..
दिल्ली पुलिस ने इस ट्रक ड्राइवर को मुंबई पुलिस की निशानदेही पर ओखला इलाके से अरेस्ट किया. जब पकड़ा गया था तो वो नशे की हालत में था. उसकी वाइफ खून से लथपथ अवस्था में पड़ी थी. जांच के दौरान उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.
बीवी से मिलने की बेताबी एक ट्रक ड्राइवर को मुंबई से पहले दिल्ली लेकर आई. वो 1400 किलोमीटर ट्रक चलाकर राजधानी पहुंचा। उसने पत्नी को भी हिसार से दिल्ली बुला लिया। फिर एक ऐसा कांड हो गया, जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. दिल्ली पुलिस सूचना के आधार पर ओखला इलाके में पहुंची. वहां एक ट्रक सुनसान इलाके में खड़ा था. ट्रंक के अंदर ड्राइवर नशे की हालत में मिला. अंदर ही उसकी पत्नी भी खून से लथपथ अवस्था में मिली. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस दोनों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची. जहां, उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया. जांच के दौरान पता चला कि जिस ट्रक में यह वारदात हुई वो महाराष्ट्र के किसी बिजनेसमैन का था. उसने ही ट्रक और ड्राइवर के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस के मुताबिक पति से पूछताछ हुई तो हर कोई हैरान रह गया. उसने ही अपनी 34 वर्षीय पत्नी को मौत के घाट उतारा था. वो पिछले करीब सात दिनों से पत्नी की लाश के साथ ट्रक में मौजूद था. दरअसल, मूल रूस से हरियाणा के हिसार के रहने वाले इस ड्राइवर को शक था कि वाइफ का किसी युवक के साथ चक्कर चल रहा है. दोनों के अवैध संबंध भी हैं. इसे लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और पति ने किसी धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी. मृतक की पहचान बिहार के पटना की रहने वाली नीतू के रूप में हुई है.
एक अधिकारी ने बताया, “चालक की पहचान हरियाणा के हिसार निवासी प्रदीप के रूप में हुई है. उसके खिलाफ पत्नी की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी 11 नवंबर को नवी मुंबई से अकेले यात्रा पर निकला था और उसे माल लेने के लिए 13 नवंबर को दिल्ली पहुंचना था. वो दिल्ली भी टाइम पर पहुंच गया था. इसी बीच उसने 14 नवंबर को अपनी पत्नी नीतू से संपर्क किया. पुलिस को शक है कि उसने 19-20 नवंबर की रात को अवैध संबंध के शक में ट्रक के कैबिन में ही मौत के घाट उतार दिया था.“
पुलिस के मुताबिक प्रदीप लंबे रूट पर ट्रक चलाता था, जिसके कारण कई बार महीनो तक घर नहीं पहुंचता था. ऐसे में उसे शक था कि पीछे से वाइफ किसी दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध में है. इसी बात पर दोनों में विवाद हुआ और फिर उसने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद उसने मालिक से संपर्क नहीं किया और ट्रक में पत्नी की लाश लेकर इधर-उधर घूमता रहा. पिछले एक सप्ताह से वो ट्रक में पत्नी की लाश लिए घूम रहा था. इसी बीच मालिक ने महाराष्ट्र पुलिस को ट्रक और ड्राइवर की खुमशुदगी के संबंध में संपर्क किया. जिसके बाद दिल्ली के ओखला से ट्रक बरामद किया गया.