बुजुर्ग को पसंद नहीं आया लड़कियों का खुलेआम सिगरेट पीना, गुस्से में कैफे में ही लगा दी आग
मध्य प्रदेश के इदौर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक बुजर्ग ने यहां पर कैफे पर आग लगा दी। आग लगाने के पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि उसे केफै में लड़कियों का सिगरेट पीना पंसद नहीं था। सोमवार-मंगलवार की रात की यह घटना लसूडिया थाना क्षेत्र के स्काई कॅार्पोरेट के पास एक कैफे की है। घटना सीसीटीवी पर कैद हो गई।
कैफे के संचालक शुभम चौधरी को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। संचालक ने पुलिस को बताया कि कैफे में 3 से 4 लाख का समान आग में जलकर खाक हो गया।पुलिस ने कैफे के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज देखें तो पाया कि कैफे पर एक बुजूर्ग आग लगा कर भागते हुए नजर आ रहा है। थाना प्रभारी तारेस सोनी ने टीम के आरोपी बुजूर्ग को गिरफ्तार कर लिया है।
बुजुर्ग ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि जब भी वह कैफे के पास से गुजरता था तो कैफे पर लड़कियां खडे़ होकर सिगरेट पीते हुई नजर आती थी,जो मुझे पसंद नही था। इसलिए उसने कैफे में आग लगा दी । आरोपी बुजुर्ग का नाम विजय माठे (70)है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 436 के तहत मामला दर्ज किया गया है।