बेटे ने दूसरी पत्नी को माँ बुलाने से किया इंकार तो गुस्से में बाप ने ले ली बेटे की जान, 6 साल बाद कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा…
दूसरी पत्नी को मां न कहने पर एक पिता इतना गुस्सा हो गया कि बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं, अब जाकर कोर्ट ने हत्या की वारदात के 6 साल बाद इस मामले में सजा सुनाई है।
मुंबई की एक अदालत ने एक व्यक्ति को उसकी दूसरी पत्नी को मां कहने से इनकार करने पर बेटे की हत्या करने का दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एसडी तावशिकर ने सोमवार को यह कहते हुए आरोपी सलीम शेख को 2018 में हुई हत्या के लिए दोषी ठहराया कि अभियोजन पक्ष ने सफलतापूर्वक साबित कर दिया कि ‘इस वारदात का एकमात्र सूत्रधार’ वही है। हत्या की वारदात के 6 साल बाद कोर्ट ने आरोपी पिता को सजा सुनाई है।
पीड़ित की मां (शेख की पहली पत्नी) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अगस्त, 2018 में जब उसके बेटे इमरान ने सलीम शेख की दूसरी पत्नी को मां कहने से इनकार कर दिया, तब दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। प्राथमिकी के मुताबिक, विवाद ने हिंसक रूप तब ले लिया जब सलीम ने इमरान पर हमला कर दिया।
खतरा भांपते हुए शिकायतकर्ता पुलिस थाने मदद के लिए पहुंची। लेकिन जबतक पुलिस दक्षिण मुंबई के डोंगरी क्षेत्र में सलीम के घर पर पहुंची तबतक सलीम ने कैंची से हमला कर इमरान को बुरी तरह घायल कर दिया था।
पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, अस्पताल में इमरान को मृत घोषित कर दिया गया। सलीम शेख के वकील ने दावा किया कि इमरान नशे में था और उसने धारदार हथियार से खुद को घायल कर अपनी जान दे दी थी।
हालांकि, अदालत ने इन दलीलों को नजरअंदाज कर दिया और कहा कि यदि पीड़ित ने आत्महत्या का प्रयास किया होता तो उसकी मां मदद के लिए थाने नहीं जाती। अदालत ने कहा कि यदि उसने खुदकुशी की होती तो उसकी मां एवं अन्य (चश्मदीद) ने उसे रोकने की कोशिश करते।