बेटे ने लगाया ऐसा WhatsApp status जिसे देख कर माँ-बेटी के उडे होश,फिर उठाया ऐसा कदम की……

उत्तर प्रदेश के बिजनाैर में एक और बड़ी वारदात हुई है। यहां मां और बेटी ने एक साथ आत्महत्या कर ली है। दोनों गुरुवार से लापता चल रहीं थीं।

उत्तर प्रदेश के बिजनाैर में शुक्रवार देर रात हुए हादसे में सात लोगों की माैत के दुख से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि मंडावर में मां बेटी के आत्महत्या की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मंडावर में बेटे के प्रेम विवाह से आहत मां बेटी ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्मा हत्या कर ली। मां-बेटी के शव उनके खेत में ही पड़े मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव शजादपुर निवासी रामपाल उर्फ मुन्नू सिंह के पुत्र गौरव की शादी हल्दाैर क्षेत्र के एक गांव से तय हो चुकी थी। शादी तय होने से पहले ही गौरव का कहीं और प्रेम प्रसंग चल रहा था। गौरव अपनी प्रेमिका को लेकर चला गया था। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में था और उसने प्रेमिका से शादी कर ली थी।

व्हाट्सएप स्टेटस पर अपनी प्रेमिका को मंगलसूत्र पहनाया हुआ भी फोटो लगा रखा था। इस बात से गौरव की मां और उसकी बहन बेहद नाराज थी। गौरव की इस करतूत से परेशान होकर गुरुवार की सुबह गोरब की मां ऊषा देवी(50) पत्नी मुन्नू व बहन स्वाति(21) घर से लापता हो गई थीं। परिजनों व ग्रामीणों ने तलाश भी किया लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चल पाया था।

शनिवार की सुबह दस बजे के करीब गांव की कुछ महिलाएं खेत से चारा लेने गई थी। तभी महिलाओं की नजर मुन्नू के खेत में ही मृत अवस्था में पड़ी ऊषा देवी व उसकी पुत्री स्वाति पर पड़ी। जिसकी सूचना महिलाओं ने उषा देवी के परिवार वालों सहित गांव में दी।

सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन व ग्रामीण घटना स्थल की और दाैड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि मां, बेटी ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्मा हत्या कर ली है। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों के लापता होने की कोई सूचना थाने में नही दी गई थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *