बॉयफ्रेंड की मां ने बनाकर भेजा खाना तो एकदम भावुक हो गई लड़की, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा धन्यवाद

एक दौर हुआ करता था जब लोग अपनी प्रेम कहानी की बातें अपने परिवार से बचाते फिरते थे क्योंकि उस वक्त डर हुआ करता था कहीं परिवार के लोग उन्हें अलग न कर दें। लेकिन आज के दौर में समाज में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है, लोग अपने रिलेशनशिप का खुलासा न केवल अपने दोस्तों के सामने बल्कि परिवार के सामने भी करने में नहीं हिचकिचाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उसके बॉयफ्रेंड की मां ने उसके लिए खाना भेजा। बॉयफ्रेंड की मां के किए इस काम से लड़की काफी भावुक हो गई।

दरअसल, यह किस्सा है 19 साल की दीक्षा की जो बेंगलुरु में रहती है। इंस्टाग्राम पर दीक्षा के 26 हजार से ज्यादा फॉलोवअर्स हैं। वहीं ट्वीटर पर दीक्षा के 53 हजार से ज्यादा फॉलोवअर्स हैं। कुछ दिनों पहले दीक्षा ने अपने ट्वीटर पर फोटो के साथ एक पोस्ट किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में टिफिन बॉक्स और खाने की अन्य चीजें नजर आ रही है। पोस्ट से मालूम होता है की यह टीफिन बॉक्स उनके लिए बेहद खास है क्योंकि वे उनकी बॉयफ्रेंड की मां ने भेजा है।

दीक्षा ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा,”बॉयफ्रेंड से ज्यादा बड़ी ग्रीन फ्लैग तो उसकी मॉम निकली, उन्होंने मुझे खाना भेजा क्योंकि मेरे माता-पिता शहर से बाहर गए हैं।” पोस्ट के साथ ही उन्होंने इमोशनल वाली स्माइली भी लगाया था। उन्होंने इसके जरिए यह बताया कि इस चीज से वह कितना भावुक हो गई थी। खाने में बर्गर, चावल, दही बड़ा और तरबूज देख सकते हैं। दीक्षा ने एक यूजर के कमेंट का रिप्लाई करते हुए कहा कि उनके बॉयफ्रेंड की मां उनका ख्याल बेटी की तरह रखती

दीक्षा के किए इस पोस्ट को करीब 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं साथ ही कई लोगों ने कमेंट के जरिए भी पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। ऐसे में एक यूजर ने कमेंट कर कहा कि,”बॉयफ्रेंड का परिवार बहुत अच्छा है, तुरंत उससे शादी कर लो”। वहीं दूसरे ने कहा,”खाने को हेल्दी रखने के लिए बॉयफ्रेंड की मां ने तरबूज का जूस भी भेज दिया है।” एक यूजर ने दीक्षा को लकी बताते हुए कहा क्योंकि उसके बॉयफ्रेंड की मां उससे बेहद प्यार करती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *