भतीजी को चाचा ने ही दिए जख्म, 5 साल की बच्ची के साथ 16 साल के लड़के ने किया कुकर्म
यूपी के कुशीनगर में एक पांच साल की बच्ची के साथ पड़ोस में ही रहने वाले 16 साल के किशोर ने कुकर्म की घटना को अंजाम दिया है। बच्ची उसे चाचा-चाचा कहकर बुलाती थी और उसी ने ऐसा काम कर दिया।
कुशीनगर जिले में पांच वर्षीय बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले एक 16 साल के नाबालिग लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह शर्मनाक घटना रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी 16 वर्षीय लड़का, बच्ची के घर के पड़ोस में ही रहता है और पांच साल की बच्ची उसे चाचा कहकर बुलाती थी और उसके साथ खेलती थी। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
घटना के बारे में कुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) उमेश चंद भट्ट ने बताया कि नाबालिग आरोपी किशोर फिलहाल कानूनी कार्रवाई होने तक पुलिस की निगरानी में है। उन्होंने बताया कि आरोपी किशोर बच्ची को बहला-फुसलाकर एक कमरे में ले गया, जहां उसने इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया। अधिकारी ने बताया कि उसने बच्ची को धमकाया और घटना के बारे में चुप रहने की चेतावनी दी थी लेकिन बच्ची दर्द से पीड़ित थी और उसने अपनी मां को सारी बात बता दी।
उन्होंने बताया कि मां जब बच्ची को डॉक्टर के पास लेकर गई तब जाकर उन्हें सारी बात मालूम हुई। भट्ट ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर बच्ची के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता की चाय की दुकान है जबकि आरोपी किशोर नाई का काम करता है। वह बच्ची के पड़ोस में ही अपनी दो बहनों के साथ रहता है। अधिकारी ने मामले की जांच के बाद कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया और बताया कि बच्ची की मेडिकल जांच पूरी हो चुकी है और उसका इलाज जारी है।