भारतीय खिलाड़ियों के नाम क्रिकेट में दर्ज हैं ये 12 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड, शायद ही इन्हें कभी कोई तोड़ पाएगा
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है और दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है. भारतीय क्रिकेटरों के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. आज हम आपको भारतीय क्रिकेटरों के नाम दर्ज 12 ऐसे ही रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं जिनका टूटना नामुमकिन है.
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं.
- सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 463 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है, जो शायद ही कोई तोड़ पाएगा.
- सबसे ज्यादा T20 मैच खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है, जो अब तक 125 मैच खेल चुके हैं.
- अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने अपने करियर में 15921 टेस्ट रन बनाए.
- सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम ही दर्ज है, जिन्होंने 18426 रन बनाए थे.
- अगर T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो यह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है, जो अब तक 3300 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक सचिन तेंदुलकर ने ही लगाए हैं.
- वनडे में भी सबसे ज्यादा 49 शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है.
- T20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है, जो इस फॉर्मेट में अब तक चार शतक लगा चुके हैं.
- टेस्ट में सबसे ज्यादा 119 बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम ही है.
- वनडे में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है, जिन्होंने 145 बार यह कमाल किया.
- T20 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम संयुक्त रूप से दर्ज है. दोनों बल्लेबाज 30-30 बार ये कमाल कर चुके हैं.