भारत का एक ऐसा मंदिर 1500 किलो सोने से हुआ था जिसका निर्माण, इसको कहा जाता है दक्षिण भारत का ‘गोल्डन टेंपल’

भारत में कई सारे ऐसे अद्भुत मंदिर है। जो किसी न किसी वजह से खास फेमस है। ऐसा ही एक मंदिर तमिलनाडु मैं भी स्थित है आपको बता दें कि है मंदिर लक्ष्मी नारायण जी का मंदिर है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कि यह मंदिर 1500 किलो शुद्ध सोने से बना हुआ है। इसी वजह से दक्षिण भारत का स्वर्ण मंदिर जाने की गोल्डन टेंपल भी कहा जाता है। जिस तरह अमृतसर का स्वर्ण मंदिर पूरे भारत में पूरे विश्व में फेमस है उसी तरीके से यह मंदिर भी पूरी दुनिया में फेमस है।

1500 किलो सोने से हुआ था इस मंदिर का निर्माण, इसको कहा जाता है दक्षिण भारत का ‘गोल्डन टेंपल’

यह मंदिर लगभग 100 एकड़ जमीन पर बना हुआ है। जिसे बनाने में करीब 7 साल का समय लगा था इसके निर्माण में करीबन 300 करोड़ रुपए की लागत लगी थी कहते हैं कि इस मंदिर के निर्माण में जितना सोना लगाया गया था। उतना दुनिया की किसी भी मंदिर में नहीं लगा है।

वैसे तो यह मंदिर हर रोज सूरज की रोशनी में खूब चमकता है। लेकिन खासकर रात के समय जब मंदिर में प्रकाश किया जाता है तो इसकी सोने की चमक देखते ही बनती है।

मंदिर परिसर में करीब 27 फीट ऊंची एक दीपमाला भी है। जिसे जलाने पर सोने से बनाया मंदिर एकदम जगमग आ सकता है मंदिर के निर्माण में लगे सोने की वजह से उसकी सुरक्षा में 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *