भारत-पाकिस्तान दोनों देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले वो 3 खिलाड़ी, देखें लिस्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. दोनों देशों की टीमें जब मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ उतरती हैं तो मुकाबला बहुत रोमांचक हो जाता है. खिलाड़ियों के बीच भी काफी एग्रेसिव क्रिकेट देखने को मिलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 3 खिलाड़ी ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए क्रिकेट खेला है.
गुल मोहम्मद
गुल मोहम्मद भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आठ मैच खेले. जबकि पाकिस्तान के लिए भी उन्होंने एक बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. गुल मोहम्मद पहले तो भारत में ही रहते थे. लेकिन 1955 में जब वह पाकिस्तान के लिए चले गए तो फिर पाकिस्तान की तरफ से क्रिकेट खेलने लगे.
अब्दुल हफीज कारदार
अब्दुल हफीज कारदार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. बंटवारे से पहले उन्होंने भारत के लिए तीन टेस्ट मैच खेले थे. लेकिन बंटवारे के बाद वह पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने लगे और उन्होंने पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट मैच खेले. उन्हें कुछ मैचों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी करने का मौका भी मिला.
आमिर इलाही
आमिर इलाही 1947 में हुए बंटवारे से पहले भारत के लिए क्रिकेट खेलते थे. लेकिन जब वह बंटवारे के बाद पाकिस्तान चले गए तो पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने लगे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए पांच टेस्ट मैच खेले.