मरने से ये चीजें देखते हैं लोग? नर्स ने किया चौंकाने वाला दावा
मृत्यु एक अटल सत्य है. जो धरती पर आया है, उसकी मौत भी निश्चित है. लेकिन क्या मरने के बाद भी कोई दुनिया हो सकती है. ये एक ऐसा सवाल है जो हर किसी के जेहन में आता है. लेकिन अभी तक विज्ञान भी इसका जवाब नहीं दे पाया है. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह महज एक कोरी कल्पना है, लेकिन दुनिया के अलग-अलग धर्मों में स्वर्ग-नरक की व्याख्या के साथ पुनर्जन्म जैसी अवधारणा प्रचलित हैं.
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे कई लोग सामने आए, जिन्होंने मौत के बाद की जिंदगी का अनुभव होने का दावा किया. हालांकि, इन अनुभवों की प्रमाणिकता की पुष्टि करना मुश्किल है, फिर भी ये कहानियां लोगों के बीच दिलचस्पी का विषय बनी रहती हैं. हाल ही में बुजुर्गों की देखभाल करने वाली नर्स हैडली व्लाहोस ने ‘एंड वेल’ यूट्यूब चैनल पर ऐसे ही कुछ अनुभव साझा किए. इसमें उन्होंने उन मरीजों की कहानी सुनाई, जिन्होंने मरने से पहले और मृत घोषित किए जाने के कुछ समय बाद दोबारा जीवित होकर जिंदगी के बाद का अनुभव बताया था।
लैडबाइबिल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, हैडली ने बताया कि एक मरीज ने मरने के बाद की जिंदगी को खूबसूरत बताया और वहां जाने के लिए बेचैन थी. मरीज का कहा था कि वह जगह बेहद खूबसूरत और सुकून से भरी है. यह सुनकर हैडली भी हैरान रह गई थीं.
इसके अलावा नर्स ने बताया कि कई मरीज ऐसे भी थे, जिन्होंने खुद को अपने किसी दिवंगत प्रियजनों से बात करते हुए देखा था. पहले तो हैडली को यकीन नहीं हुआ, लेकिन बाद में उन्हें समझ में आया कि मरीज सच बोल रहे थे, क्योंकि वो जिस तरह से उनके सामने बर्ताव करते थे उससे यही लगता था कि उनके सामने कोई खड़ा है.
हैडली ने एक अन्य घटना का जिक्र किया जिसमें एक मरीज ने उनसे अचानक पूछा कि ‘क्या आप तितलियां थीं?’ क्योंकि, मौत से कुछ ही समय पहले उस मरीज को हर जगह तितलियां नजर आ रही थीं. इसके अलावा नर्स ने मिस सू की कहानी बताई, जिनका कहना था कि उन्हें दुनिया छोड़ने का कोई गम नहीं, क्योंकि उनका मर चुका पति दूसरी दुनिया में ले जाने के लिए आया है. इन अनुभवों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि मौत के करीब पहुंचने पर कुछ लोग अजीबोगरीब अनुभव करते हैं.