महंगा पड़ गया फर्जी पता बताना, 39 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस, 13 पुलिसवाले भी आए लपेटे में

फरीदाबाद में फर्जी पते बता पासपोर्ट हासिल करने के आरोप में 39 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यही नहीं इस मामले में एक पूर्व एसएचओ समेत 13 पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी विभागीय जांच की सिफारिश की गई है। आरोप है कि इन लोगों के पासपोर्ट के सत्यापन की प्रक्रिया में पुलिसकर्मियों की मिलीभगत थी। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की शिकायत पर एक साल तल चली जांच के बाद इन 39 पासपोर्ट धारकों के खिलाफ सारन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

फरीदाबाद पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को सूचना मिली थी कि फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी में रहने वाले कुछ लोगों ने गलत पते पर पासपोर्ट बनवाए हैं। पिछले साल 23 जनवरी को पासपोर्ट अधिकारियों ने फरीदाबाद पुलिस को जांच के लिए पत्र भेजा था। साथ ही इसमें शामिल 39 पासपोर्ट धारकों की सूची भी भेजी थी। जांच के दौरान, एसीपी तिगांव ने पाया कि सभी 39 पासपोर्ट फर्जी पते पर जारी किए गए थे। इस दौरान लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान की गई।

बता दें कि पिछले साल जून में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जब मुजेसर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन पुलिस अभी तक जिम्मेदार लोगों का पता नहीं लगा पाई है। नवंबर 2023 में फर्जी पते पर जारी किए गए पासपोर्ट से जुड़ा एक और मामला सारन थाने में दर्ज किया गया था।एफआईआर के अनुसार, जांच में यह भी पता चला कि हेड कांस्टेबल सतेंद्र, ईएचसी दिलदार, कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल अमन, कांस्टेबल राकेश ने पासपोर्ट से संबंधित रिकॉर्ड न हासिल करने में लापरवाही बरती।आवेदकों के सत्यापन फॉर्म पर पूर्व एसएचओ सब इंस्पेक्टर गुणपाल और दूसरे सब इंस्पेक्टर रामकिशन ने हस्ताक्षर किए थे। इसके अलावा पासपोर्ट सत्यापन पर लेडी सब इंस्पेक्टर पवित्रा, एसआई अरविंद मोहन और एसआई संदीप ने सत्यापनकर्ता और जांच अधिकारी के तौर पर हस्ताक्षर किए थे। पासपोर्ट आवेदकों के रिकॉर्ड की जांच कांस्टेबल सुनील ने की थी।

एफआईआर में कहा गया है कि इन पुलिसकर्मियों ने 39 पासपोर्ट आवेदकों के पते पर जाकर उनकी सही तरीके से जांच नहीं की। इन पुलिसकर्मियों ने मामले में घोर लापरवाही बरती। इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश की गई है। सारन थाने के स्टेशन हाउस ऑफिस (एसएचओ) इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने कहा कि फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *