महिलाओं को घर में अकेला देखकर घुस जाता था युवक, पहन के आता था काले कपड़े, काम को अंजाम देकर हो जाता था गायब
यूपी के गोरखपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स महिला को घर में अकेले देख घुस जाता था. फिर चोरी कर वहां से फरार होइ जाता था. अब आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है.
यूपी की गोरखपुर की कोतवाली पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. जहां पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लाखों की चोरी की घटना का खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि अंतर्राष्ट्रीय चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. गैंग सरगना राजकुमार सिंह समेत 4 शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी का 36.61 लाख नगद समेत सोने-चांदी के सिक्के बरामद किये हैं. हैरानी की बात यह है कि चोरी की वारदात के दौरान हमला कर महिलाओं को घायल कर देता था.
वहीं एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने प्रेसवार्ता के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया है. खुलासे के दौरान एसएसपी ने बताया है कि बीते 21 अक्टूबर यानि दो हफ्ते पहले कोतवाली थाना के दुर्गाबाड़ी इलाके स्थित खाटू श्याम इलेक्ट्रॉनिक गोदाम से 45.40 लाख की नगदी की चोरी हुई थी. बदमाश मौके से सोने और चांदी के सिक्के भी लेकर फरार हुए थे. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया था. एसएसपी ने तफ्तीश के दौरान करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तब बदमाशों की शिनाख्त हुई थी.
पूर्व कर्मचारी की मुखबिरी पर गोरखपुर, महराजगंज समेत नेपाल राष्ट्र में सक्रिय बदमाशों के गैंग ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरीकांड के खुलासे के दौरान एसएसपी ने बताया है कि स्वाट और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने लाखों की चोरी की घटना का खुलासा किया है. एसएसपी ने शानदार गुडवर्क करने पर पुलिस टीम को एक लाख नगद पुरस्कार दिया है. जबकि पुलिस द्वारा खुलासा किए जाने पर इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार पवन टिबरीवाल ने गोरखपुर पुलिस के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है.
एसएससी के मुताबिक, बदमाश एक ही पैटर्न पर वारदात को अंजाम देता था. खासतौर पर घर पर अकेली महिला को पाकर हमला कर उसे घायल कर देता और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था. हालांकि सर्विलांस और दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद शातिर बदमाश पुलिस की पकड़ में आया है. बदमाश की निशानदेई पर हथियार के तौर पर वारदात में इस्तेमाल डंडा और राड भी पुलिस ने बरामद किया है. जबकि शानदार गुडवर्क पर पुलिस टीम को एडीजी ने एक लाख का ईनाम दिया है. एसएसपी ने कहा है कि काले कपड़े और चप्पल पहनकर वारदात को अजाम देने वाले बदमाश को फास्ट ट्रैक में केस चलाकर सजा दिलाएंगे.