महिला किचन में बना रही थी खाना, तभी अचानक उसे फर्श पर दिखाई एक ऐसी चीज कि चीखते हुए लगा दी दौड़
घर में अचानक कोई चीज आ जाए, तो डर जाना लाजिमी है. वह भी अगर कोई अनदेखी चीज आपके किचन तक पहुंच जाए तो डर और भी ज्यादा हो जाता है. एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जिससे वह सन्न रह गई. रसोई में रोजाना की तरह खाना बना रही थी. घर की साफ सफाई भी अच्छे से हुई थी, तभी किचन के फर्श पर काले रंग की एक चीज नजर आई. पहले तो उसे लगा कि शायद कोई मोटी रस्सी होगी. लेकिन बाद में जब उसे डंडे से हटाने की कोशिश की तो कांप उठी. तस्वीर शेयर कर लोगों से पूछा, कुछ ने इसे सांप बताया तो कुछ ने इसे कीड़ा. ज्यादातर लोग इसे देखकर कंफ्यूज्ड नजर आए.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की रहने वाली महिला ने फेसबुक पर इसकी तस्वीर शेयर की है. लिखा, मेरे किचन में फर्श पर काले रंग की ये अजीब चीज दिखी, जो देखने में घिनौनी नजर आती है. पहले तो मुझे लगा कि शायद यह स्ट्रिंग का टुकड़ा होगा. लेकिन जब इसे डंडे से हटाया, तो नहीं हटी. कृपया आप इसे पहचानने में हमारी मदद कर सकते हैं;
केले की स्ट्रिंंग तो नहीं हो सकती
तस्वीर देखकर कई लोगों ने अनुमान लगाया. कुछ ने इसे रबर सील का हिस्सा बताया तो कुछ ने मुलेठी का टुकड़ा कहा. कुछ ने तो जूते का फीता तक बता दिया. एक ने कहा, ये अंधा सांप हो सकता है. एक यूजर ने लिखा, शायद यह एक प्रकार का चपटा कृमि है जो गलती से आपके घर में घुस आया है. दूसरे ने लिखा, शायद यह एक कीड़ा है. गनीमत की अभी तक आपने इसे टच करने की कोशिश नहीं की. यह केले की स्ट्रिंंग तो नहीं हो सकती.
शायद यह एक कीड़ा
एक महिला ने कहा, क्या आपके पास एक पालतू जानवर है? मेरी बिल्ली कभी-कभी अपने फर से स्लग या कीड़े घर में ले आती है. दूसरी महिला ने लिखा, ये ब्लाइंड स्नेक है, जो नुकसान नहीं पहुंचाता. यह आपको डरा सकता है. एक ने कहा, मुझे तो यह जोंक की तरह नजर आ रहा है. हालांकि, जोंक इतने लंबे नहीं होते. लेकिन ज्यादातर लोगों ने यही कहा, शायद यह एक कीड़ा है, जो रास्ता भटक गया है और गलती से आपके घर में आ गया है. आमतौर पर ये घर में नहीं आते ,लेकिन कई बार ये जूतों में खिंचकर आ जाते हैं. अगर ऐसा कभी हो जाए तो सबसे पहले किसी कीटनाशक का प्रयोग करें. इससे बाहर भाग सकता है. या मर जाएगा.