महिला हर साल बन जाती थी मां, कभी होता लड़का तो कभी होती लड़की, जब तीसरी बार हुई प्रेगनेंट तो…….

उत्तर प्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक पिता अपनी नाजों से पाली गई बेटी को बड़े ही सपनों के साथ विदा करता है. मगर, उस बेचारे पिता को क्या पता होता है कि जिस बेटी को उसने जरा भी चोट नहीं आने दी उसके साथ चंद पैसों के लालची क्या ही कर डालेंगे. यहां एक गर्भवती महिला के साथ उसके पति और ससुरालवालों ने ऐसी हरकत कर दी, जिसे सुनकर किसी का भी खून खौल जाए. आइए जानते हैं पूरा मामला..

उत्तर प्रदेश के महोबा में एक महिला की तीन साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद हर साल वह एक बच्चे को जन्म देती थी. पहला बच्चा लड़की थी और दूसरा लड़का. पूरा परिवार काफी खुश था. इसी बीच, महिला तीसरी बार प्रेगनेंट हो गई. लेकिन अब वह काफी परेशान रहने लगी. इसके पीछे गर्भवती होना नहीं बल्कि उसके पति और ससुर थे. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

जी हां, यूपी के महोबा जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गर्भवती महिला के साथ उसके पति और ससुरालवालों ने ऐसी हरकत कर दी, जिसे सुनकर किसी का भी खून खौल जाए. मामला कुलपहाड़ कोतवाली कस्बे का है. यहां मोहल्ला गोविंद नगर की रहने वाली 25 वर्षीय गर्भवती नेहा को उसकी मां और पिता ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है.

दरअसल, महिला ने पति और सास ससुर पर मारपीट कर जबरन डाई खिलाने का गंभीर आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि पति द्वारा की जा रही रुपये की मांग पूरी न करने और जमीन नाम न कराए जाने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है और अब उसे हेयर डाई खिलाकर जान से मारने की कोशिश की गई है.

तीन साल पहले नेहा की उसके मोहल्ले में रहने वाले संजय के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. पति लगातार पिता से रुपये लाने और जमीन नाम कराए जाने की मांग कर रहा था. जब नेहा ने मांग पूरी नहीं की तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट हुई और फिर उसे पति संजय, ससुर राजू और सास अनीता ने हेयर डाई खिला दी. नेहा ने अपनी मम्मी और पिता को जानकारी दी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ लेकर गए. यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया और उसका उपचार चल रहा है.

पीड़िता की मां का कहना है कि शादी के बाद से ही नेहा को परेशान किया जा रहा था. आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती है. उसे इसलिए जलील किया जाता है क्योंकि उनके कोई बेटा नहीं है, सिर्फ दो बेटियां हैं. संजय आए दिन नेहा से रुपये और जमीन नाम कराने की मांग करता था. जब नेहा ने मांग को पूरा नहीं किया तो मेरी बेटी के साथ मारपीट की गई. नेहा की डेढ़ साल की बेटी और एक 7 महीने का बेटा है. इसके बावजूद पति और ससुरालियों की प्रताड़ना कम नहीं हो रही.

मां ने कहा कि पहले भी मेरी बेटी के साथ मारपीट की गई थी. तब भी महिला थाना पुलिस के समझाने पर आपसी सुलह कर नेहा को ससुराल भेजा था. मगर, आज हेयर डाइ खिलाए जाने से उसकी हालत बिगड़ गई है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी शिकायत भी कोतवाली में की है. जब पुलिस पूछताछ करने पहुंची तो पति और ससुरावाले फरार मिले. पुलिस तलाश में जुट गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *