माँ बनी कातिल, अपने 4 साल के मासूम बच्चे को बंद कमरे में उतारा मौत के घाट, फिर रात भर सोती रही शव के पास…..
जयपुर के रेनवाल इलाके से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मां ने अपने जिगर के टुकड़े चार साल के मासूम बेटे का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. बाद में रातभर शव के पास ही सोती रही. सुबह परिजनों के सामने पूरी घटना से अनजान बन गई. जानें क्या है पूरा मामला.
जयपुर ग्रामीण में इलाके में एक मां ने अपने चार के साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. बेटे की हत्या के बाद रातभर उसके शव के पास सोती रही. पुलिस ने इस वारदात का खुलासा किया तो परिजन चौंक गए. आरोपी महिला की पति से अनबन चल रही थी और उसके साथ ससुराल नहीं रहता चाहती थी. वह बेटे को लेकर अपने पीहर जानी चाहती थी. लेकिन पति उसे ऐसा करने नहीं दे रहा था. इसलिए उसने अपने बेटे को मार डाला. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह वारदात रेनवाल थाना इलाके के बीरमपुरा गांव हुई. बीरमपुरा निवासी मुकेश कुमार जाट की शादी सरिता से हुई थी. मंगलवार रात सरिता अपने 4 साल के बेटे दीक्षांत के साथ कमरे में सोई हुई थी. बुधवार को सुबह दीक्षांत की दादी उसे दूध पिलाने के लिए गई तो वह अचेत हालत में मिला. इस पर उसने शोर मचाया. शोर सुनकर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल लेकर गए. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
बाद में मुकेश जाट ने अपनी पत्नी पर हत्या करने का शक जाहिर करते हुए इस संबंध में पुलिस केस दर्ज कराया. केस दर्ज होने के बाद रेनवाल थानाप्रभारी सुरेंद्र कुमार ने मौका मुआयना किया. परिजनों से पूछताछ की. मृतक बच्चे के गले पर कुछ निशान मिले थे. इस पर पुलिस ने पूरे केस को गहनता से देखा. फिर सरिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस पर वह टूट गई और उसने सच उगल दिया. सच्चाई जानकार परिजन हक्के-बक्के रह गए.
सरिता ने पुलिस को बताया कि उसने अपने बेटे को गला दबाकर मार डाला. महिला के मुताबिक वह अपने ससुराल में नहीं रहना चाहती थी और अपने बेटे को भी नहीं छोड़ना चाहती थी. इसको लेकर अक्सर उसका पति के साथ विवाद भी होता था. इसी कारण उसने मासूम बेटे का गला घोंट दिया. आरोपी महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. सरिता के गुनाह कबूल करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मुकेश कुमार ने साल 2019 में सरिता के साथ शादी की थी. उसके एक साल बाद घर में बेटे दीक्षांत का जन्म हुआ था. लेकिन ये खुशियां ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई. कुछ दिनों बाद ही मुकेश और सरिता में झगड़े होने शुरू हो गए. इससे सरिता खफा रहने लगी. वह मुकेश के साथ नहीं रहना चाहती थी. लेकिन मुकेश बेटे को उसे अपने साथ ले जाने नहीं दे रहा था. लिहाजा उसने बेटे को ही मार डाला.