मां का गर्भ ही बन गया बच्चे का दुश्मन, अपने अजन्मे बच्चों को खत्म करना चाहता है महिला का शरीर
अमेरिका से एक हैरान कर देने वाला केस दुनिया के सामने आया है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है क्योंकि यहां एक मां का शरीर उसके अजन्मे बच्चे के लिए खतरा बन चुका है. हालांकि बच्चे की जान को बचान के लिए डॉक्टर्स ने सांतवे महीने में ही बच्चे की डिलिवरी कर दी है.
किसी भी बच्चे के लिए उसकी मां का गर्भ सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है, ऐसा कहते हैं कि ये एक ऐसी जगह है जहां मौत भी आकर बच्चे को नहीं छू सकती है, लेकिन क्या हो अगर मां का ही शरीर किसी अजन्मे बच्चे के लिए उसका दुश्मन बन जाए. सुनने में आपको ये भले ही थोड़ा अजीब लग रहा हो लेकिन ये पूरी तरीके से एकदम सच है. हाल के दिनों में एक महिला का किस्सा सामने आया है, जहां एक मां का शरीर उसके बच्चे के लिए सबसे बड़ा दुश्मन बन गया है और वो उसे पूरी तरीके से खत्म करना चाह रहा है.
ये बात आपको भले ही सुनने में थोड़ी अजीब लग रही हो लेकिन ये पूरी तरीके से एकदम सच है. मामला अमेरिका का है, यहां रहने वाले आर्थर विलियम नाम का शिशु अपनी मां के गर्भ में ही सेफ नहीं है. यही कारण है कि मां के गर्भ में रहने के बावजूद उसके खून को दो बार अब तक बदलने की जरूरत पड़ चुकी है. फिलहाल मां के गर्भ में आर्थर एक साल का हो चुका है और उस रफ्तार से नहीं बढ़ पा रहा है, जिस रफ्तार से उसे बढ़ना चाहिए था.
डॉक्टर्स और उसके पिता ने पाया कि जन्मे बच्चे का ब्लड ग्रुप उसके पिता मैट विलियम्स, 33, के समान दुर्लभ था. जिसे RH NEGATIVE का कहा जाता है और मां का ग्रुप मां सैम विलियम्स, 29, का ब्लड ग्रुप अलग था. यही कारण है कि मां का शरीर उस बच्चे को स्वीकार ही नहीं कर पा रहा है. डॉक्टर ने जब इस केस को देखा तो वो काफी ज्यादा हैरान रह गए. पूरी कहानी चिकित्सा जगत में दुर्लभ मामले के रूप में देखी जा रही है.
फिलहाल आर्थर को सी-सेक्शन के जरिए दो हफ्ते पहले बाहर निकाला गया. जहां डॉक्टरों ने पाया कि उसे अत्याधिक पीलिया है. जिसके बाद उसे कार्डिक के नोआ आर्क चिल्ड्रन अस्पताल ले जाया गया. हैरानी की बात ये है कि जहां आमतौर पर इस बीमारी में लोगों का रंग पीला हो जाता है, वहीं इस बच्चे के साथ ऐसा कुछ भी नहीं था. सात महीने के आर्थर की उम्र डॉक्टरों ने देखा कि उसके शरीर में उस रफ्तार से विकास नहीं हुआ है. जिस रफ्तार से होना चाहिए. हालांकि डॉक्टर ने जब जांच की तो पता चला कि आर्थर को आगे चलकर गंभीर पीलिया और सुनने की क्षमता जैसी बीमारी हो सकती है.