मां या डायन : पति ने घुमाने ले जाने से किया मना तो 3 साल के मासूम बेटे पर निकाली भड़ास, पाईप से पीट कर किया बेहाल….

मुंबई के घाटकोपर में एक मां अपने ही तीन साल के बच्चे के सामने हैवान बन गई. इस महिला ने पहले तो बच्चे को उठाकर पटका और फिर प्लास्टिक से इस कदर पिटाई की कि उसके पूरे शरीर पर नील निशान बन गए हैं.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ममता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. यहां एक महिला ने अपने जिगर के टुकड़े के साथ ऐसा व्यवहार किया है, जिसे देख और सुनकर दिल दहल जाए. अपने पति से नाराज इस महिला ने अपने तीन साल के बेटे को उठाकर पटका और प्लास्टिक के पाइप से इस कदर पीटा कि उसके पूरे पीठ पर नील निशान पड़ गए. जानकारी होने पर बच्चे के पिता ने उसे राजवाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को देखते हुए आईसीयू में शिफ्ट किया है.

सूचना मिलने पर बच्चे की खोज खबर लेने पुलिस भी अस्पताल पहुंची है. पुलिस ने बच्चे की हालत देखने और बच्चे के पिता की शिकायत पर उसकी मां के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला मुंबई के घाटकोपर का है. बच्चे के पिता मैसाद ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि कुछ साल पहले उसकी शादी गुड़िया बानू खान के साथ हुई थी. उन दोनों का एक तीन साल का बेटा है और वह सपरिवार घाटकोपर के नारायण नगर में रहते हैं.

मैसाद के मुताबिक गुड़िया रविवार को कहीं घूमने जाने के लिए कह रही थी. चूंकि उनके पास समय नहीं था, इसलिए उन्होंने टालने की कोशिश की. इस बात से नाराज होकर गुड़िया ने सारा गुस्सा अपने तीन साल के बेटे पर उतार दिया. गुड़िया ने उनके बेटे को पहले तो उठाकर पटक दिया. इससे भी मन नहीं भरा तो प्लास्टिक का पाइप उठाकर अंधाधुंध पीअने लगी. इससे उनका बेटा पहले तो चींखता रहा और फिर बेहोश हो गया.

जानकारी होने पर वह घर पहुंचे और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को आईसीयू में भर्ती किया है. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे के पीठ पर दर्जनों नील के निशान हैं. इसके अलावा शरीर के बाकी हिससों पर भी गंभीर चोटें आई हैं. चूंकि बच्चा पहले से ही कमजोर है, इसलिए वह अपनी मां की बर्बरता को झेल नहीं पाया और बेहोश हो गया. पुलिस के मुताबिक पिता की शिकायत पर आरोपी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही है, लेकिन वह मोबाइल फोन बंद कर फरार हो गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *