मात्र 7 ईंटों से आप घर पर ही बनाकर तैयार कर सकते हैं ‘गरीबों का एसी’, कमरे को कर देगा एकदम बर्फ जैसा ठंडा

कहते हैं ना कि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है. जब-जब लोगों को किसी चीज की जरुरत महसूस हुई, उन्होंने उन चीजों का अविष्कार किया. जब खाना बनाने के लिए आग जलाने में दिक्क्त आने लगी तब गैस सिलिंडर से लेकर चूल्हे का निर्माण किया गया. ठीक उसी तरह जैसे-जैसे धरती पर गर्मी का स्तर बढ़ा, वैसे-वैसे ही पंखे से लेकर एसी तक का इन्वेंशन किया गया.

आज की डेट में पड़ रही भीषण गर्मी को सह पाना काफी मुश्किल हो चुका है. लोग घर में पंखे की हवा में भी राहत नहीं पा रहे हैं. जो लोग एसी खरीद सकते हैं, उनका तो गुजारा हो जा रहा है लेकिन गरीब लोगों के सामने असली दिक्कत आ रही है. उनके पास इस गर्मी से राहत पाने के लिए जुगाड़ भिड़ाने की जगह कोई ऑप्शन नहीं है. सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही जुगाड़ू एसी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

आसान है बनाना
आजतक आपने कई तरह के जुगाड़ से ठंडी हवा खाने का तरीका देखा होगा. लेकिन ये आपको सबसे अच्छा और आसान जुगाड़ लगेगा. सोशल मीडिया पर शेयर किये गए इस आइडिया को सब काफी पसंद कर रहे हैं. इस जुगाड़ू एसी को बनाने के लिए आपको एक टेबल फैन के अलावा चाहिए होंगी सात ईंटें. जी हां, मिट्टी की बनी इन ईंटों से ही बना है ये जुगाड़ू एसी. शख्स ने टेबल फैन के सामने इन ईंटों को अरेंज कर लगा दिया और उसपर पानी छिड़क दिया. जब गीली ईंटों के ऊपर से हवा पार होगी तो ये कमरे को एकदम ठंडा कर देगी.

https://www.instagram.com/reel/C6iVjgrNAiX/?igsh=MXM1eXdjcWpuYXpxZg==

पसंद आया आइडिया
सोशल मीडिया पर शेयर इस जुगाड़ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वैसे लोग जो पैसे की कमी या बिजली बिल के डर से एसी नहीं लगा पाते, उनके लिए ये बेहतरीन विकल्प है. इस आइडिया से घर भी एकदम ठंडा रहता है और इसे बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती. लोगों ने कमेंट में इस जुगाड़ की काफी तारीफ की. कई ने लिखा कि इस तपती गर्मी में अब बस एक यही उपाय बचा है. शायद इसी से अब गर्मी से निजात पाया जा सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *