मेरी शादी में जरूर आना, जैसे ही खोल PDF कार्ड खाली हो गया बैंक अकाउंट, गायब हो गए 75 हजार रुपए

राजकोट में साइबर ठगों ने शादी के न्योते में पीडीएफ फाइल भेजकर कई लोगों के बैंक खाते से हजारों रुपये उड़ा लिए. रियाज भाई गाला और शैलेश भाई सावल्या समेत कई लोग शिकार बने.

आपका कोई रिश्तेदार आपको शादी का न्योता भेजे और आप खुशी-खुशी उसे खोल लें, लेकिन जश्न मनाने की जगह आपके बैंक खाते से हजारों रुपये गायब होने लगें! है न डरावना? ऐसा ही हुआ गुजरात के राजकोट जिले के कई लोगों के साथ.

राजकोट के कोलीथड गांव के रियाज भाई गाला का किस्सा सुनिए. 14 फरवरी को उनके फोन पर उनके अपने रिश्तेदार ईशान भाई का मैसेज आया – “मेरी शादी में जरूर आना.” साथ में एक पीडीएफ फाइल भी थी. रियाज भाई खुश हो गए, सोचा चलो शादी का कार्ड देख लिया जाए, लेकिन यह कार्ड असल में साइबर ठगों का बिछाया जाल था.

जैसे ही उन्होंने फाइल डाउनलोड की, उनके फोन का कंट्रोल हैकर्स के हाथ में चला गया. पहले तो सिर्फ 1 रुपये कटे, फिर धीरे-धीरे पूरे 75,000 रुपये गायब हो गए. जब तक उन्हें कुछ समझ आता, तब तक उनके मेहनत से कमाए पैसे किसी और की जेब में जा चुके थे.

रियाज भाई अकेले नहीं थे. कोलीथड गांव के ही किसान शैलेश भाई सावल्या के साथ भी यही हुआ. खेत में दिनभर मेहनत करने वाले शैलेश भाई को भी वैसा ही शादी का न्योता मिला. उन्होंने भी बिना शक किए फाइल डाउनलोड कर ली, और देखते ही देखते 24,000 रुपये उनके खाते से उड़ गए.

अब आप सोच रहे होंगे कि यह सिर्फ एक गांव की बात है. नहीं भाई! राजकोट के वेजागाम गांव में तो एक साथ 10 लोगों के फोन हैक हो गए. गांव के सरपंच जीतू भाई का फोन सबसे पहले हैक हुआ और फिर उनके संपर्क में आए बाकी लोगों का भी. शुक्र मनाइए कि उन्होंने फौरन बैंक अधिकारियों से संपर्क कर खातों को ब्लॉक करवा दिया, वरना वहां भी लाखों रुपये का नुकसान हो सकता था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *