युवक ने करवाया 50 लाख का जीवन बीमा, उसमें छोटे भाई को बना दिया नॉमिनी, फिर कर डाला ऐसा कांड जिसे जानकर……

कर्नाटक में एक शख्स की हत्या के से सनसनी मच गई. एक युवक ने देखा कि चाचा की मौत के बाद बीमा के पैसे मिले थे, तो उसने बड़े भाई के जीवन बीमा के पैसे लिए हड़पने के लिए तीन दोस्तों संग रच डाली खौफनाक साजिश रची. एक दिन अकेले में बुलाकर, उसकी हत्या कर डाली. लेकिन, जैसे ही लाश पुलिस को मिली तो सारा भेद खुल गया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कर्नाटक के बेलगावी में एक भाई ने इंश्योरेंस के पैसे के लिए अपने बड़े भाई की हत्या करवा दी. घटना 7 नवंबर की है. जिले के मुदलागी तालुक के कल्लोल गांव के बाहरी इलाके एक व्यक्ति की हत्या के बाद हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान कल्लोल गांव के 35 वर्षीय हनुमंत गोपाल तलवाड़ के रूप हुई है. इस सिलसिले में पुलिस ने बुधवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मृतक के भाई बसवराज तलवाड़ और उसके दोस्तों बापू शेख, इरप्पा हदागिनल और सचिन कंथेनवर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि सभी कल्लोली के रहने वाले हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार हनुमंत के नाम पर 50 लाख रुपये की जीवन बीमा पॉलिसी थी. उसका भाई बसवराज उसमें नॉमिनी था. बसवराज ने उस पैसे को हड़पने के लिए एक महीने पहले अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने भाई की हत्या की योजना बनाई थी. योजना के अनुसार गिरोह के लोग हनुमंत को गांव के बाहरी इलाके में ले गए. फिर अचानक से उसके सिर पर रॉड से हमला कर हत्या कर दी.

एसपी भीमाशंकर गुलेड़ ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘शव सड़ी-गली अवस्था में छठे दिन मिला, जिसकी पहचान होनी लगभग असंभव थी. आरोपियों ने शव को मिट्टी में दबा दिया था और पुलिस को गुमराह करने के लिए उस पर लकड़ी के कुछ लट्ठे छोड़ दिए थे. जब उस जगह से बदबू आने लगी तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. चूंकि शव की पहचान नहीं हो पा रही थी, इसलिए हमने इसे लावारिस की अप्राकृतिक मौत के रूप में केस दर्ज किया और जांच शुरू की.’

एसपी ने कहा कि शव मिलने के तीन दिन बाद शिनाख्त हुई. जब उन्होंने जांच शुरू की तो पाया कि घटना के बाद कई दिनों तक बसवराज तलवाड़ समेत चार आरोपी फरार थे. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. एसपी ने कहा कि मुख्य आरोपी बसवराज ने बीमा राशि मिलने पर एक आरोपी को 8 लाख रुपये और अन्य दो को 5 लाख रुपये देने का वादा किया था. एसपी गुलेड़ ने बताया, ‘आरोपी ने इसकी योजना बनाई थी, क्योंकि उसके चचेरे भाइयों को कुछ साल पहले चाचा की मौत के बाद बीमा राशि मिली थी. बसवराज भी अपने भाई की हत्या करके बीमा राशि प्राप्त करना चाहता था.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *