ये हैं टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले दुनिया के टॉप-5 खिलाड़ी, देखें लिस्ट
क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट टेस्ट में ही क्रिकेटर की असली परीक्षा होती है. टेस्ट क्रिकेट में ना तो गेंदबाजी करना आसान होता है और ना ही बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना. बल्लेबाजों को बहुत संभलकर खेलना पड़ता है और अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसे बल्लेबाज भी हुए हैं, जिन्होंने अकेले ही एक पारी में सबसे ज्यादा ओवर खेले. ऐसे ही टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं जिन्होंने एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया.
सर लियोनार्ड हटन
1938 में इंग्लिश बल्लेबाज सर लियोनार्ड हटन ने 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में मैराथन पारी खेली थी, जो कि आज तक रिकॉर्ड है. ओपनिंग करने उतरे लियोनार्ड ने 847 गेंदों का सामना करते हुए 364 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 797 मिनट क्रीज पर बिताए.
ग्लेन टर्नर
1972 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन टर्नर ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 559 गेंदों का सामना करते हुए 259 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 704 मिनट क्रीज पर बिताए. अकेले ग्लेन टर्नर ने इस मैच में 130 ओवर तक बल्लेबाजी की थी.
बॉब सिंपसन
1964 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले गए टेस्ट मैच के दौरान कंगारू कप्तान बॉब सिंपसन ने मैराथन पारी खेली थी. 743 गेंदों का सामना करते हुए बॉब ने 311 रन बनाए थे.
सीड बर्न्स
1964 में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सीड बर्न्स ने 667 गेंदों में 234 रन बनाए. उन्होंने 649 मिनट तक बल्लेबाजी की थी.
गैरी कर्स्टन
पूर्व दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर गैरी कर्स्टन को क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन फील्डर माना जाता है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1999 में खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 642 गेंदों का सामना किया था और 275 रन बनाए थे. इस दौरान गैरी ने 878 मिनट क्रीज पर बिताए.