ये हैं दुनिया के वो टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने T20I क्रिकेट में खेली सबसे धीमी पारी, लिस्ट में एक भारतीय भी है शामिल
वर्तमान में 20 ओवर का खेला जाने वाला T20 फॉर्मेट लोगों को सबसे पसंदीदा फॉर्मेट है. हर किसी को कम समय में खूब रोमांच देखने को मिलता है. बल्लेबाज इस खेल पर हमेशा ही हावी नजर आते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि गेंदबाज भी मैच का पासा पलट देते हैं और बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने देते. आज हम आपको अंतरराष्ट्रीय T20 में सबसे धीमी पारी खेलने वाले विश्व के टॉप-4 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं.
आलोक कपाली
बांग्लादेशी ऑलराउंडर खिलाड़ी आलोक कपाली के नाम अंतरराष्ट्रीय T20 में सबसे धीमी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्होंने 2007 में खेले गए T20 विश्व कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 35 गेंदों पर 14 रन बनाए थे. जिस कारण उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी.
युवराज सिंह
भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह का नाम लिस्ट में देखकर आपको हैरानी हुई होगी. लेकिन यह सच है. 2016 में पाकिस्तान के विरुद्ध ढाका में खेले गए टी-20 मैच के दौरान युवराज सिंह ने 32 गेंदों में मात्र 14 रन बनाए थे. यह उनके अंतरराष्ट्रीय T20 करियर की सबसे धीमी पारी थी.
लेंडल सिमंस
वेस्टइंडीज के धाकड़ क्रिकेटर लेंडल सिमंस इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दुबई में T20 मैच के दौरान 35 गेंदों पर 16 रन बनाए थे.
माजिद हक
स्कॉटलैंड के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी माजिद हक ने पाकिस्तान के खिलाफ धीमी पारी खेलकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने 2007 में डरबन में हुए टी-20 विश्व कप के पहले टूर्नामेंट के दौरान 31 गेंदों में मात्र 14 रन बनाए थे.