ये हैं वो खिलाड़ी जो बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार हुए जीरो पर आउट, देखें लिस्ट
क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो, तीनों फॉर्मेट में टीम की जिम्मेदारी कप्तान के ऊपर होती है. कप्तान का प्रदर्शन बाकी खिलाड़ियों से ज्यादा मायने रखता है. कप्तान के प्रदर्शन को उदाहरण के तौर पर देखा जाता है. जब मैच में कप्तान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता तो उसका असर टीम पर भी देखने को मिलता है. आज हम आपको उन तीन कप्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि टेस्ट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं.
ग्रीम स्मिथ
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ आते हैं. जिनका टेस्ट में रिकॉर्ड शानदार रहा. उन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान 117 मैच खेलें. लेकिन स्मिथ बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले तीसरे क्रिकेटर है. बतौर कप्तान ग्रीम स्मिथ 10 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं.
विराट कोहली
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली है. बीते 2 सालों से वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. इसके बावजूद भी कोहली के नाम 70 शतक दर्ज हैं. लेकिन विराट कोहली टेस्ट में अब तक 10 बार शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके हैं.
स्टीफन फ्लेमिंग
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टीफन फ्लेमिंग की सबसे सफल कप्तानों में की जाती है. वह शानदार कप्तान होने के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाज थे. फ्लेमिंग ने अपने करियर के दौरान 111 मैच खेलें. फ्लेमिंग बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले क्रिकेटर है. फ्लेमिंग 13 बार टेस्ट में बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं.