ये है एक टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने और शतक लगाने का कमाल करने वाला दुनिया का इकलौता खिलाड़ी

जब कोई गेंदबाज लगातार तीन गेंदों पर 3 विकेट चटकाता है तो यह हैट्रिक होती है और किसी भी खिलाड़ी के लिए हैट्रिक लेना बहुत गर्व की बात होती है. वहीं बल्लेबाज की इच्छा शतक लगाने की और ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की होती है. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि कोई क्रिकेटर एक ही मैच में हैट्रिक भी ले ले और शतक भी लगा दे. यह सुनकर आप भी हैरान होंगे. लेकिन दुनिया में एक ऐसा क्रिकेटर है, जिसने यह कमाल किया है.

वह क्रिकेटर हैं बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज सोहाग गाजी, जिनका जन्म 5 अगस्त 1991 को हुआ था. सोहाग गाजी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2012 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और अपने डेब्यू टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए थे. लेकिन 2013 में उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट मैच में इतना कमाल का प्रदर्शन किया कि इतिहास रच दिया.

सोहाग गाजी ने अक्टूबर 2013 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले गए मैच में नाबाद 101 रन की पारी खेली थी. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड से मिले 469 रन के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 501 रन बना दिए. इसके बाद जब सोहाग गाजी गेंदबाज़ी करने उतरे तो उन्होंने न्यूजीलैंड के कोरे एंडरसन, बीजे वाटलिंग और डग ब्रेसवेल को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास के इकलौते क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने एक ही मैच में शतक भी लगाया और हैट्रिक भी ली. यह कारनामा दोबारा कोई क्रिकेटर दोहरा नहीं सका है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *