रंगीन बातों का जाल: लड़की बनकर बनाता था वीडियो,करता था गंदा काम, पुलिस भी रहे गई हैरान….

रीवा जिले में एक युवक लड़की बनकर लड़कों से बात करता और पैसे ऐंठता था. पोल खुलने के डर से उसने खुद के अपहरण की साजिश रची. पुलिस ने सर्विलांस से उसकी लोकेशन ट्रेस कर खंडहर से गिरफ्तार किया. अब आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे नए खुलासे हो सकते हैं.

प्रदेश के रीवा जिले में एक युवक लड़की बनकर लड़कों से रंगीन बातें करता था और उन्हें प्रेमजाल में फंसाकर पैसे ऐंठता था. यह युवक अपनी आवाज बदलने में इतना माहिर था कि लोग आसानी से धोखा खा जाते थे. वह गांव की लड़कियों की फोटो डीपी में लगाकर सोशल मीडिया पर शेयर करता था. पोल खुलने के डर से उसने खुद के अपहरण की साजिश रच दी, जिससे परिजन और पुलिस परेशान हो गए. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे एक खंडहर से गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है.

मामला रीवा जिले के मंगनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिकवार चौकी का है. बीते दिनों अमिलिया गांव का 20 वर्षीय विपिन रजक 9 मार्च को रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था. परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने युवक की खोज में कई टीमें बनाई और मुखबिरों को भी लगाया. सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अंततः यह चालबाज युवक अपने ही घर के नजदीक एक खंडहरनुमा मकान में छिपा मिला. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ

यह युवक लड़कियों की आवाज में बात कर लड़कों को प्रेमजाल में फंसाता था और उनसे मोटी रकम ऐंठ लेता था. उसने लड़कियों की डीपी लगाकर और उनकी फोटो भेजकर विपिन रावत नाम के एक युवक को अपने जाल में फंसा लिया था. विपिन को विश्वास में लेकर उसने लाखों रुपए ट्रांसफर करवा लिए, लेकिन कभी सामने नहीं आया.

9 मार्च को विपिन रावत अपनी तथाकथित प्रेमिका से मिलने पहुंचा, जिससे चालबाज युवक की पोल खुल गई. अपनी सच्चाई उजागर होने के डर से वह वहां से भागकर एक सुनसान खंडहरनुमा मकान में छिप गया. इसके बाद उसने खुद के अपहरण की साजिश रचकर परिजनों को फोन किया और गुमशुदगी की सूचना दी. परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिससे उसकी खोजबीन शुरू हुई

एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक का मोबाइल सर्विलांस पर लिया और उसके सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की. इससे उसकी लोकेशन ट्रेस हो गई. इसके आधार पर पुलिस ने विपिन रजक को खंडहरनुमा मकान से बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *