रात को सुहागरात मनाने के लिए कमरे में गए थे दूल्हा-दुल्हन, अंदर से आती रहीं आवाजें, सुबह जब गेट खोला तो……

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में उस समय सबके होश उड़ गए. जब दूल्हा दुल्हन सुबह सुहागरात के बाद कमरे से बाहर ही नहीं आए. जब दरवाजा तोड़ा गया तो सब हैरान रह गए.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक घर में जोर-शोर से दुल्हन का स्वागत करने की तैयारियां चल रही थीं. आखिरकार दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर घर भी आ गया. सारी रस्में हुईं और आखिरकार आया सुहागरात का समय. दूल्हा-दुल्हन दोनों कमरे में गए और फिर जो हुआ उसे सुनकर घरवालों के होश उड़ गए. अब घर में रोना पीटना लगा है. हर तरफ मातम का माहौल है. घरातियों और बरातियों को समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिरकार हो क्या गया.

मामला थाना कैंट के सहादगंज मुरावन टोला का है. यहां हंसी-खुशीं एक जोड़े की शादी हुई. सभी घरवाले बहुत खुश थे. मगर, अगले ही पल ये खुशियां मातम में बदल गईं. दरअसल, सुहागरात वाले दिन दूल्हा-दुल्हन अच्छे खासे कमरे में गए थे. मगर, अगले दिन सुबह 7 बजे तक भी जब कोई बाहर नहीं आया तो परिवार वालों ने दुल्हन को जगाने के लिए आवाज दी. मगर, जब अंदर से कोई आवाज नहीं तो सब घबरा गए और दरवाजा तोड़ दिया.

दरवाजा तोड़ते ही सबके होश उड़ गए. दरअसल, दूल्हा कमरे में ही छत के हुक से फांसी के फंदे से झूलता मिला. वहीं दुल्हन बेड पर मरी हुई मिली. तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया. दोनों की जांच की गई. डॉक्टर ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया. फिर क्या था परिवार में रोना-पीटना शुरू हो गया. आज नवविवाहित जोड़े का रिसेप्शन था.

परिवार ने पुलिस को तुरंत मामले की जानकारी दी. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *