रोहित निगम के साथ रिश्ते को लेकर निकिता सिंघानिया ने किया बड़ा खुलासा, पति अतुल पर लगाए थे बड़े गंभीर आरोप

सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले इल्जाम लगाया था कि उनकी बीवी निकिता सिंघानिया का रोहित निगम नामक शख्स से अफेयर है. इस पर निकिता ने क्या जवाब दिया था, इसका एक दस्तावेज सामने आया है. चलिए जानते हैं पूरा मामला डिटेल में…

बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस (Atul Subhash Update) को पूरे 17 दिन बीत चुके हैं. केस में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब जौनपुर फैमिली कोर्ट में दर्ज अतुल बनाम निकिता सिंघानिया केस (Nikita Singhania Revelation) का एक और डॉक्यूमेंट सामने आया है. अतुल सुभाष ने पत्नी निकिता पर रोहित निगम नामक लड़के से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया था. निकिता ने इसे लेकर कोर्ट को जवाब दिया था. निकिता ने बताया था कि रोहित निगम उसके पिता के दोस्त का बेटा है.

अतुल ने ये भी आरोप लगाया था कि साल 2021 के दरम्यान जब निकिता संग उसके रिश्ते बिगड़ने शुरू हुए थे तो रोहित अक्सर उनके घर आता था. निकिता फोन पर भी घंटों तक रोहित से बातें करती थी. हालांकि, उसने दोनों को कभी संबंध बनाते नहीं देखा. लेकिन शक जरूर था कि दोनों के बीच कुछ तो अटपटा है. यानि उनके बीच अफेयर है. अतुल ने कहा था- निकिता अक्सर रोहित से बातें करती रहती थी. इसे लेकर हमारे बीच में हमेशा लड़ाई झगड़े होते थे. लेकिन निकिता कभी भी मेरी बात नहीं सुनती थी.

निकिता पर आरोप लगाते हुए अतुल ने कहा- हमारे बीच में रोहित रोड़ा बना हुआ था. मेरी बीवी इस बात को समझती ही नहीं थी. वो फिर भी रोहित से बातें करती रहती थी. कोई ऐसा दिन नहीं होता था जब हम दोनों के बीच रोहित को लेकर लड़ाई न होती हो. वो रोहित से घर में अक्सर नॉनवेज भी मंगवाया करती थी. जबकि, मैं शुद्ध शाकाहारी हूं. मैंने कई दफा निकिता को मना भी किया कि अगर तुम्हें ये सब चीजें खानी हों तो बाहर जाकर खाओ. लेकिन वो फिर भी घर में ही मेरे सामने नॉनवेज खाती थी और हड्डियां कमरे में ही फेंक देती थी.

अतुल के इन आरोपों को निकिता ने सिरे से खारिज कर दिया था. उसने जौनपुर कोर्ट को बताया- रोहित निगम मेरे पापा के दोस्त का बेटा है. मेरा उससे कोई गलत रिश्ता नहीं हैं. वो मेरे यहां आता जरूर था. लेकिन सिर्फ दोस्त के नाते. जब मेरी मां निशा जुलाई 2021 में बेंगलुरु आई थीं. तब रोहित हमसे मिलने आता था. लेकिन अतुल फिर भी मुझसे बिना किसी बात के लड़ाई झगड़े करते थे. उन्होंने मेरी ही मां के सामने मुझे मुक्के मारे. मेरे साथ मारपीट की. मैंने अपना स्त्रीधर्म अच्छे से निभाया. लेकिन फिर भी अतुल का टॉर्चर देना खत्म नहीं हुआ. इसलिए मैं घर छोड़कर चली गई. मैं अतुल को छोड़ना नहीं चाहती थी. लेकिन उन्हीं के कारण मैं घर छोड़कर गई.

9 दिसंबर को अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी. पत्नी निकिता, सास, साला और चाचा ससुर के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया. फिर अतुल के भाई विकास की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसी सिलसिले में निकिता, निशा और अनुराग की गिरफ्तारी हुई. फिर उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया. 31 दिसंबर को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, चौथे आरोपी यानि निकिता के चाचा को पुलिस गिरफ्तार कर पाती, उससे पहले ही उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *