लखनऊ से सामने आया सनसनी खेज वारदात, माँ-बेटे को मौत की नींद सुलाकर आरोपी हुआ फरार…
लखनऊ के ग्रामीण इलाके मलीहाबाद के ईशापुर गांव में यह वारदात हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मलीहाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
लखनऊ में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। 25 साल की महिला और उसकी 6 साल की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। लखनऊ के ग्रामीण इलाके मलीहाबाद के ईशापुर गांव में यह वारदात हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मलीहाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम ईसापुर, थाना मलिहाबाद की यह घटना है। दोपहर में थाने को सूचना मिली कि यहां हत्या कर दी गई है। तत्काल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में लगी हुई है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश हो जाएगा। उन्होंने बताया कि तेज धार से गले पर वार किया गया है।