लड़के को नहीं मिल पा रही थी नौकरी, फिर लगाया ऐसा दिमाग कि एक के बाद एक मिलने लगे नौकरी के ऑफर

एक अच्छी नौकरी और हैंडसम सैलरी हर किसी का सपना होता है, लेकिन इसे पाना किस्मत की बात होती है. पर कुछ लोग अपनी क्रिएटिविटी के बूते यह मौका जल्दी हासिल कर लेते हैं. चीन के 21 वर्षीय सॉन्ग जियाले उनमें से ही एक हैं, जिन्होंने नौकरी पाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.

सोशल मीडिया के दौर में क्रिएटिविटी का सही उपयोग आपको फेमस बना सकता है, और कई बार इस क्रिएटिविटी से असंभव चीजें भी संभव हो जाती हैं. जब से डिजिटल दुनिया का आगमन हुआ है, तब से रेस्टोरेंट के मेन्यू से लेकर पेमेंट करने तक क्यूआर कोड का इस्तेमाल बढ़ गया है. लेकिन एक युवक ने इसी क्यूआर कोड का ऐसा क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल किया, जिसकी आप शायद ही कल्पना कर सकते हैं.

एक अच्छी नौकरी और हैंडसम पैकेज हर किसी का सपना होता है, हालांकि इसे पाना किस्मत की बात होती है. लेकिन कुछ लोग अपनी क्रिएटिविटी के कारण यह मौका जल्दी हासिल कर लेते हैं. उनमें से ही एक हैं 21 वर्षीय सॉन्ग जियाले, जिन्होंने नौकरी पाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया और उनका ये आइडिया काम भी कर गया.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हेनान प्रांत के सॉन्ग जियाले वुहान यूनिवर्सिटी के School of Geomatics से ग्रैजुएट थे, और एक अच्छी जॉब की तलाश में थे. लेकिन कई जगहों पर अप्लाई करने के बाद भी जब उन्हें कामयाबी नहीं मिली, तो उन्होंने कुछ हटकर करने का सोचा. जियाले ने अपने होमटाउन में लोगों को अपने काम का प्रचार करते देख खुद को एडवर्टाइज करने के लिए एक सफेद टी-शर्ट पर अपना रेज्यूमे और क्यूआर कोड छपवाया और फिर उसे पहनकर घूमने लगे. यूं कहें कि जियाले चलता-फिरता पोस्टर बन गए.

उन्होंने अपनी टी-शर्ट में आगे छपवाया, 2024 बैच का हूं और जॉब की तलाश है, कृपया पीछे देखें. वहीं, पिछले हिस्से में उनका पूरा सीवी छपा हुआ था. साथ ही एक क्यूआर कोड था, जिसे स्कैन करके उन्हें कॉन्टैक्ट किया जा सकता था. आपको जानकर हैरानी होगी कि कंपनियों को जियाल की क्रिएटिविटी इतनी ज्यादा पसंद आई कि जॉब ऑफर्स की झड़ी लग गई. फिलहाल, जियाल रनि एपैरल इंडस्ट्री में जॉब कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी क्रिएटिविटी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *