वनडे क्रिकेट में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के टॉप-3 क्रिकेटर, एक ने तो बनाए 5000+ रन

वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए शतक लगाना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन वनडे क्रिकेट में कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने अपने करियर में अच्छा प्रदर्शन तो किया. लेकिन एक भी शतक नहीं लगा पाया. कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जिन्होंने बिना शतक लगाए बहुत रन बनाए. आज हम आपको वनडे में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं और ये तीनों ही क्रिकेटर पाकिस्तान के हैं.

मिस्बाह उल हक 

मिस्बाह उल हक पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज हैं, जो इस सूची में पहले नंबर पर आते हैं. मिसबाह उल हक ने अपने करियर में 162 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5122 रन बनाए. लेकिन उनके बल्ले से कोई भी शतक नहीं निकला. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 96 रन का रहा.

वसीम अकरम 

वसीम अकरम पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज हैं और वह इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं. वसीम अकरम ने अपने करियर में 356 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 3717 रन बनाए. लेकिन उन्होंने कोई भी शतक नहीं लगाया. 

मोइन खान 

मोइन खान पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और इस सूची में वह तीसरे नंबर पर हैं. मोइन खान ने अपने करियर में 219 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 3266 रन बनाए. लेकिन वनडे में उन्होंने कोई भी शतक नहीं लगाया.

आपको बता दें कि टॉप 10 की लिस्ट में भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा नौवें नंबर पर आते हैं. जडेजा 168 वनडे मैचों में अब तक 2411 रन बना चुके हैं. लेकिन उन्होंने कोई भी शतक नहीं लगाया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *