वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा बार वनडे मैच जीतने वाली टॉप टीमें, इस टीम ने जीते थे लगातार 21 मैच
किसी भी क्रिकेट टीम के लिए लगातार मैच जीतना बहुत ही मुश्किल होता है. कभी ना कभी टीम हार ही जाती है. लेकिन आज हम आपको दुनिया की उन टॉप-3 टीमों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने लगातार सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. इस लिस्ट में कहीं भी भारतीय टीम का नाम शामिल नहीं है. आइए जानते हैं उन टीमों के बारे में…..
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिकेट टीमों में से एक है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वनडे में लगातार 21 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. यह कमाल ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में किया था. ऑस्ट्रेलिया की जीत का सिलसिला 11 जनवरी 2003 को शुरू हुआ. 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को हराकर लगातार 21 मैच जीते थे. 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम विजेता बनी थी. लेकिन 25 मई 2003 को हुए मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर यह सफर खत्म कर दिया था.
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस सूची में दूसरे नंबर पर आती है. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 2005 में लगातार 12 वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. इतना ही नहीं 2016-17 में भी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने वनडे में लगातार 12 मैचों में जीत हासिल की थी.
पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम इस सूची में तीसरे नंबर पर आती है. पाकिस्तान की टीम ने 2008 में वनडे में लगातार 12 मैच जीते थे.