वाह किस्मत हो तो ऐसी, 100 रुपए में पर्स खरीदकर रातों-रात ये महिला बन गई लखपति, जानिए आखिर कैसे
अक्सर जब किसी शोरूम में पुराने सामानों की सेल लगती है, तो वहां ग्राहकों का जमावड़ा लग जाता है। सेल में सामान सस्ते मिलते हैं, इस कारण लोग कई बार जरूरत से ज्यादा सामान खरीद लेते हैं। एक महिला इसी तरह सेल से एक पुराना पर्स मात्र 100 रुपये में लेकर आई। इसके बाद महिला ने उसी पर्स को 6 लाख रुपये में ऑनलाइन बेच दिया। यह मामला सामने आने के बाद लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है। महिला ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की जानकारी दी।
महिला ने बताया कि उसने मात्र 100 रुपये में एक पर्स खरीदा था और उसे ऑनलाइन 6 लाख रुपये में बेच दिया। महिला के इस पर्स के बारे में जानने के लिए लोग उत्सुक दिखे। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना की रहने वाली चैंडलर लेसेन वेस्ट नाम की महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में वह बताती नजर आ रही हैं कि उन्होंने एक पुराने स्टोर से मात्र 100 रुपये में एक पर्स खरीदा था।
प्राचीन दुर्लभ कपड़े से बना था पर्स
एक दिन महिला ऐसे ही बैठी थीं, तभी उन्होंने पर्स के बारे में रिसर्च करनी शुरू की। इस दौरान उन्हें पता चला कि पर्स साल 1920 का बना हुआ है।महिला को यह भी पता चला कि पर्स कोई मामूली नहीं है, बल्कि ‘कार्टियर पर्स’ है। बता दें कि यह पर्स एक दुर्लभ विंटेज कार्टियर के टुकड़े से बना था। यह प्राचीन काल के दुर्लभ कपड़ों में शुमार होता है। इसके बाद महिला ने पर्स को साफ किया और इसे ‘प्राचीन काल के महत्वपूर्ण कपड़ों का पर्स’ बताते हुए ऑनलाइन ऑक्शन पर रखा।
महिला ने बताया था कि पर्स में 12 दुर्लभ पत्थरों के टुकड़े भी लगे हैं। इसके साथ ही पर्स में बहुत ही पुराने ब्रांड का नाम भी था। महिला ने जैसे ही इसको नीलामी में रखा, पर्स के लिए बोली लगनी शुरू हुई। आखिरकार नीलामी में महिला को 6 लाख रुपये मिले। महिला ने इस बात की जानकारी उस स्टोर के मालिक को भी दी, जहां से महिला ने यह पर्स खरीदा था। स्टोर के मालिक ने महिला को इस बात का क्रेडिट दिया कि उसने पर्स पर काफी रिसर्च और मेहनत की.