विदेश में पैदा हुए वो क्रिकेटर जो भारतीय टीम के लिए खेले क्रिकेट, नाम जानकर होगी हैरानी

भारतीय टीम के लिए अब तक ना जाने कितने खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं. लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हुए जिनका जन्म भारत में नहीं हुआ था. लेकिन फिर भी उन्होंने भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला और दुनिया भर में खूब नाम कमाया. 

रॉबिन सिंह 

रॉबिन सिंह भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रह चुके हैं जिनका जन्म त्रिनिदाद के प्रिंसटाउन में हुआ था. वह वेस्टइंडीज की तरफ से भी क्रिकेट खेल सकते थे. लेकिन उन्होंने भारतीय टीम के लिए ही क्रिकेट खेला. हालांकि उनका प्रदर्शन टेस्ट में कुछ खास नहीं रहा. लेकिन 136 वनडे मैचों में उन्होंने दो हजार से ज्यादा रन बनाए.

प्रबीण कुमार सेन 

प्रबीण कुमार सेन का जन्म बांग्लादेश के कोमिला में हुआ था. लेकिन उन्होंने भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला. भारत के लिए प्रबीण कुमार ने 14 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 165 रन बनाए. 1970 में उनका निधन हो गया.

लाल सिंह 

लाल सिंह मलेशिया के कुवाल्म्पुर में जन्मे थे. भारत के लिए उन्होंने केवल एक ही टेस्ट मैच खेला और 1985 में उनकी मृत्यु हो गई.

सलीम दुर्रानी 

सलीम दुर्रानी का जन्म काबुल के पठान खानदान में हुआ था. उन्होंने केवल भारतीय टीम के लिए क्रिकेट ही नहीं खेला, बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. भारत के लिए उन्होंने 29 टेस्ट मैच खेले.

अशोक गंडोत्रा 

अशोक गंडोत्रा ब्राजील में जन्मे थे. लेकिन उन्होंने भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला. वह भारत के लिए केवल दो ही टेस्ट मैच खेल पाए.

अब्दुल हफीज कारदार 

अब्दुल हफीज कारदार लाहौर में जन्मे थे. उन्होंने भारत की तरफ से पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. वह केवल तीन ही मैच खेल पाए. फिर वह पाकिस्तान की तरफ से क्रिकेट खेलने लगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *