विशाल चट्टान पर बनी ये दुकान है बड़ी अनोखी, यहां एडवेंचर करने 300 फीट ऊंचाई पर आते हैं लोग

सोशल मीडिया पर आए दिन कई अजीबोगरीब जगहों से जुड़े फोटो और वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिन्हें देखने के बाद हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। पहाड़ी और मैदानी पर्यटन क्षेत्रों में दुकानें तो आपने जरूर देखी होगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अजीबोगरीब दुकान के बारें में बताएंगे। जिसके बारे में आपने शायद ही कभी कल्पना की होगी। वहीं, सोशल मीडिया पर भी इसदुकान की तस्वीरें काफी ज्यादा शेयर की जा रही हैं। जिसे देखने के बाद लोग आश्चर्य में पड़ गए हैं। आइए जानते हैं उस दुकान के बारे में जो पहाड़ पर झूलते हुए दिखाई देती है|

वायरल तस्वीरों में इस अजीबोगरीब दुकान को पहाड़ के सहारे लटकते हुए देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को जब लोगों ने देखा वो आश्चर्य में पड़ गए। तस्वीरों को देखने के बाद लोग यह सोच रहे हैं कि यह कैसे मुमकिन हो सकता है। चीन के हुनान प्रांत के शिनिउझाई नेशनल जियोलॉजिकल पार्क में मौजूद यह अजीब दुकान हवा में 120 मीटर ऊंचीं (393 फीट) हाईट पर झूल रही है। अनुमान है कि यह दुनिया की एकमात्र ऐसी अजीब दुकान होगी जो पहाड़ के सहारे हवा में झूल रही है।

इस अजीबोगरीब दुकान में लोग चाय पीने के लिए पहाड़ से चट्टान पर रस्सी की सहायता से उपर जाते हैं। इसके अलावा, लोग एडवेंचर करने के तौर पर भी दुकान में जाते हैं। बता दें, यह दुकान एक वुडन बॉक्स से बनी है। यह दुकान दुनिया की असुविधाजनक दुकान के रूप में जानी जाती है।

चीन के पहाड़ में स्थित यह अजीबोगरीब दुकान दिखने भले ही छोटी क्यों न लगती हो। लेकिन एक आम दुकान के जैसे ही है। सोशल मीडिया पर दुकान की तस्वीरें वायरल होते ही लोग कई तरह के सवाल करने लगे कि दुकान में क्या चीजें मिलती होगी ? और दुकान को इस हाईट पर क्यों बनाया गया ?

पहाड़ से नीचे लटकती इस दुकान के बनाए जाने का कारण कुछ और नही बल्कि पर्वतारोहियों के खाने पीने से जुड़ी चीजों को बेचना है। दरअसल, पर्वतारोहियों को पहाड़ चढ़ते समय थकान महसूस न हो। इसलिए पर्वतारोहियों को सुविधा दिलाने हेतु दुकान को पहाड़ के नीचे हाईट पर बनाया गया है। दुकान के इस दृश्य की तस्वीरों को ट्विटर (X) से @gunsnrosegirl3 नाम के अकाउंट में पोस्ट किया गया है। जिसके बाद यह तस्वीरें वायरल होते ही।लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *