वेलेंटाइन के दिन हुई शादी लेकिन शादी के 2 दिन बाद ही दुल्हन हुई प्रेमी संग फरार,बोली-मे तो ‘दीपक’ के साथ ही रहूंगी…

जालौन के कुठौंद में वैलेंटाइन के दिन एक शादी हुई. नई नवेली दुल्हन जब ससुराल पहुंची तो उसने दूल्हे के साथ रहने से मना कर दिया. वह अपने प्रेमी के पास जाने की जिद पर अड़ गई. पंचायत में जब उसकी मां पहुंची तो वह उसके साथ फरार हो गई

उत्तर प्रदेश के जालौन में नई नवेली दुल्हन ने शादी के बाद दूल्हे के साथ रहने से मना कर दिया. दुल्हन अपने प्रेमी के साथ रहने पर अड़ गए. रात भर दोनों के बीच विवाद होता रहा. सुबह पंचायत बुलाई गई. दुल्हन की मां को भी बुलाया गया. पुलिस भी विवाद सुलझाने पहुंची. पंचायत चल रही रही कि दुल्हन अपनी मां के साथ फरार गई. मायूस दूल्हे ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

मामला जिले के कुठौंद थाना कस्बे का है. यहां के रहने वाले लक्ष्मीकांत की शादी कुठौंद क्षेत्र के गांव छोटी सुरावली की रहने वाली निकिता नाम की लड़की से 13 फरवरी को हुई थी. शादी की सभी रस्में विधि-विधान से संपन्न हुई. सात फेरे लेने के बाद 14 फरवरी को विदा कराई गई, जिसके बाद लक्ष्मीकांत के साथ नई नवेली दुल्हन निकिता अपनी ससुराल पहुंची. यहां पर उसने रात के समय अपने पति से विवाद शुरू कर दिया. उसने कहा कि वह उसके साथ न रहकर अपने प्रेमी के साथ रहेगी.

दोनों के बीच विवाद रात भर चलता रहा, जिसके अगले दिन दुल्हन निकिता की मां को बुलाया गया. परिवार और रिश्तेदारों साथ पंचायत हुई, जिसमें दोनों पक्षों के रिश्तेदार और घर परिवार के लोग बैठकर समस्या का हल निकाल रहे थे. तभी नई नवेली दुल्हन और उसकी मां अचानक गायब हो गईं. जब उन्हें पंचायत से गायब देखा तो लक्ष्मीकांत ने डायल 112 नंबर पर फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी.

पीड़ित लक्ष्मीकांत ने बताया कि 14 फरवरी को जब विदा करने के बाद अपनी पत्नी निकिता को घर ले गए. निकिता ने कार्यक्रम की सभी रस्मों में शामिल होने से मना कर दिया, साथ ही घर पर हंगामा किया. पीड़ित ने बताया कि निकिता का कहना था कि उसकी मर्जी के खिलाफ शादी की गई है. वह शादी नहीं करना चाहती थी. इस दौरान उसके प्रेमी का नाम भी सामने आया है. वह बार-बार दीपक के साथ रहने की बात कह रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी निकिता को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन उसने साथ रहने से मना कर दिया. इसके बाद वह अपनी मां के साथ चली गई

पीड़ित लक्ष्मीकांत ने बताया कि वह गाड़ी चलाकर और ढोलक बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है, जबकि जिस लड़की निकिता से शादी हुई है, वह अपने गांव में मजदूरी करती है. लड़की के पिता का पहले ही निधन हो चुका है और शादी उसकी मां मंजू ने कराई है. निकिता घर में सबसे बड़ी है और दोनों की शादी लगभग 8 माह पहले तय हुई थी. दोनों के रिश्तेदार जालौनी माता मंदिर पर गए हुए थे, यहीं पर दोनों के रिश्ते की बात पक्की हुई थी.इस मामले में दूल्हे का कहना है कि जब लड़की के परिजनों को प्रेमी के होने की जानकारी थी, तो उसके साथ शादी क्यों कराई. इस मामले में कुठौंद थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनीत मिश्रा ने बताया कि मामला थाने में आया था, जिसमें युवक द्वारा शिकायत की गई है और मामले की जांच की जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *