वैज्ञानिक भी नही सुलझा पाए दुनिया की इन 5 रहस्यमयी जगहों की गुत्थी

आज भी दुनिया में कई ऐसे अनसुलझे रहस्य हैं जिनको सुलझाना वैज्ञानिकों के लिए मुश्किल हो गया है. ऐसे ही कुछ रहस्य है जो अभी तक अबूझ पहेली बने हुए हैं.

कैलिफोर्निया की डेथ वैली में पत्थर अपने आप ही खिसकते हैं, जो एक रहस्य बना हुआ है. आज तक वैज्ञानिक इस रहस्य को सुलझा नहीं पाए हैं कि यह पत्थर अपने आप कैसे एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जाते हैं.

फ्रांस के स्ट्रॉसबर्ग में 1518 में अचानक से कुछ लोगों ने एक साथ नाचना शुरू कर दिया था. यह लोग दिन-रात नाचते रहते थे. इस वजह से कई लोगों की मौत भी हो गई. इसे डांसिंग प्लेस नाम दिया गया. लेकिन आज तक यह रहस्य नहीं पता चला कि आखिर इन लोगों के साथ हुआ क्या था.

इंग्लैंड के विल्टशायर में स्थित स्टोनहेन्ज सभी के लिए रहस्य है. ग्रेनाइट के इन पत्थरों पर 8 भाषाओं में कुछ बातें लिखी हुई है, जिनका रहस्य अभी तक पता नहीं किया जा सका है. वैज्ञानिक भी यह नहीं जान सके है कि इन पत्थरों पर लिखी लाइनों का अर्थ क्या है.

पेरू के नाजका रेगिस्तान में कुछ ऐसी आकृतियां बनी हुई है जो पहेली से कम नहीं है. इन आकृतियों को 200 ईसा पूर्व का बताया जाता है. लेकिन कुछ लोग मानते हैं कि यहां धरती पर एलियंस के विमान यानी यूएफओ उतरे थे, यह निशान उन्हीं के हैं.

मिनेसोटा डेविल्स वाटरफॉल्स दुनिया की रहस्यमयी जगह कही जाती है. बता दें कि झरने का पानी दो धाराओं से ऊपर से नीचे गिरता है. लेकिन एक धारा जमीन पर गिरती है, जबकि दूसरी धारा बड़े छेद में होकर कहां गायब हो जाती है, आज तक यह रहस्य सुलझ नहीं पाया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *