वो क्रिकेट मैच जब तेंदुलकर ने लगता शतक और लिए 3 विकेट इसके बाद भी पाकिस्तान से हार गई थी टीम इंडिया
क्रिकेट के इतिहास में जब भी भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ है, तब रोमांच का स्तर अपने चरम पर पहुंचा है। दोनों टीमों के बीच हुए मैच के दौरान कई ऐसे किस्से हुए जो आज भी यादगार है। साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक ऐसा मैच खेला गया, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
पाकिस्तान की टीम साल 1999 में भारतीय दौरे पर आई थी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 238 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम ने पहली पारी में कुल 254 रन बनाए और 16 रन की बढ़त बनाई।
हालांकि दूसरी पारी में पाकिस्तान की तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने शानदार शतक लगाया। शाहिद अफरीदी ने 141 रन की पारी खेली और इस बदौलत पाकिस्तान की टीम ने 286 रन बनाए। भारत को पाकिस्तान ने जीत के लिए 271 रनों का टारगेट दिया था।
भारत की तरफ से भी दूसरी पारी में सचिन तेंदुलकर ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 136 रनों की यादगार पारी खेली। मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से जीत दर्ज करेगी। लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाज सकलैन मुश्ताक ने अपनी गेंद से भारतीय बल्लेबाजों को ढेर कर दिया और भारतीय टीम मुकाबला 12 रनों से हार गई।
इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने 3 विकेट हासिल किए और शतक भी लगाया। इसी कारण उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि पहली पारी में वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। उस वक्त मोहम्मद अजहरूद्दीन टीम इंडिया के कप्तान थे।
भारत की तरफ से दूसरी पारी में सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे। जब तक तेंदुलकर क्रीज पर मौजूद थे, तब तक भारत की जीत की उम्मीदें काफी ज्यादा थी। इस मुकाबले में नयन मोंगिया ने भी अर्ध शतक लगाया। उन्होंने 52 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में भारतीय टीम 258 रनों पर ढेर हो गई।