वो क्रिकेट मैच जब हैट्रिक लेने के बाद खुशी से उछलने लगा था गेंदबाज, जब उसी मैच में 6 गेंदों पर पड़े 6 छक्के तो ऐसा था रिएक्शन
अगर कोई क्रिकेटर किसी मैच में हैट्रिक ले तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. लेकिन हैट्रिक लेने के बाद जब उसी मैच में उसे एक ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के खाने पड़े तो उसकी यह खुशी गायब हो जाएगी. एक क्रिकेटर के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा हुआ है. यह घटना है मार्च 2021 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगुआ में खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मैच की.
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने चार विकेटों से जीत दर्ज की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 11 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में श्रीलंकाई गेंदबाज अकिला धनंजय ने हैट्रिक लेने का कमाल किया था. लेकिन बाद में उन्हें एक ओवर में 6 छक्के भी खाने पड़े, जिससे उनकी खुशी चकनाचूर हो गई.
अकिला धनंजय ने मैच के चौथे ओवर में एविन लुइस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर हैट्रिक ली थी. लेकिन इसके बाद उन्हें इसी मैच में एक ओवर में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के खाने पड़े. ये छक्के कायरन पोलार्ड ने लगाए थे. इसी के साथ अकिला धनंजय दुनिया के इकलौते गेंदबाज बन गए, जिन्होंने एक ओवर में हैट्रिक लेने के साथ-साथ 6 गेंदों पर 36 रन देने का कमाल भी किया.