वो टेस्ट मैच जब एक खिलाड़ी ने ही बना डाले थे 456 रन, भारतीय गेंदबाज 4 दिनों तक करते रहे थे संघर्ष

1990 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड और भारत के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया था. इस मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज ग्राहम कूच ने 485 गेंदों में 333 रन की शानदार पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 43 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे. इंग्लैंड ने पहली पारी में 653 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. भारत की तरफ से इस मुकाबले में गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था.

भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों के आगे संघर्ष करते हुए नजर आए. इस मैच में पहली पारी में टीम इंडिया ने 454 रन बनाए. दूसरी पारी में जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो ग्राहम गूच ने 123 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के लगाए थे. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 272 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. चौथी पारी में भारत को जीत के लिए 472 रन का लक्ष्य मिला.

भारतीय टीम चौथी पारी में केवल 224 रन पर ही ढेर हो गई थी और इस मुकाबले में उसे 245 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था. इस मैच में ग्राहम कूच ने 600 गेंदें खेली थी और 456 रन बनाए थे. उन्होंने भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर को भी आउट किया था. एक टेस्ट मैच में इतना ज्यादा रन आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया. ग्राहम कूच का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में शानदार रहा. उन्होंने 118 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 8900 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 46 अर्धशतक भी लगाए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *