वो भारतीय गेंदबाज जिन्होंने की है टीम इंडिया की कप्तानी
किसी भी खिलाड़ी के लिए अपनी टीम की कप्तानी करना गर्व की बात होती है. क्रिकेट के खेल में आमतौर पर बल्लेबाजों को कप्तान बनाया जाता है. भारतीय क्रिकेट टीम में भी ऐसा होता है. लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे हुए हैं, जिन्हें भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला. आइए जानते हैं उनके बारे में.
अनिल कुंबले
अनिल कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट मैच और 271 वनडे मैच खेले. अनिल कुंबले बेहतरीन गेंदबाज रहे. उन्होंने 2007 से लेकर 2008 तक भारत की 14 टेस्ट मैचों में कप्तानी भी की, जिसमें से उनकी टीम तीन मुकाबले जीत सकी और पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा.
श्रीनिवास वेंकटराघवन
श्रीनिवास वेंकटराघवन ने 1965 में अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था. उन्हें बाद में टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया गया. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 5 मैच खेले. लेकिन किसी भी मुकाबले में वह भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाए.
बिशन सिंह बेदी
बिशन सिंह बेदी का क्रिकेट करियर काफी लंबा रहा. उन्होंने 1976 में भारतीय टीम की कमान भी संभाली थी और 22 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की जिसमें से उन्होंने 6 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई. जबकि 11 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी.
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज है. जसप्रीत बुमराह को पिछले साल नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट मैच में कप्तानी करने का मौका मिला था.