वो मैच जब शतक लगाकर धोनी ने टीम इंडिया की हार को बदल दिया था जीत में, पाकिस्तान के मुंह से छीन ली थी जीत
भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में कई शानदार पारियां खेली, जो आज भी फैंस को याद हैं. धोनी की उन्हीं पारियों में से एक पारी वो भी है जो उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध खेली थी. 2005 में भारत और पाकिस्तान के बीच विशाखापट्टनम में एक वनडे मैच खेला गया था और उस मैच को शायद ही भारतीय फैंस कभी भूल पाएंगे. उस मैच में भारतीय टीम ने सौरव गांगुली की कप्तानी में बेहतरीन खेल दिखाया था और भारतीय टीम ने 58 रनों से जीत हासिल की.
2005, अप्रैल में पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी तो दोनों देशों के बीच 6 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी. सीरीज के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर सौरव गांगुली ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया. लेकिन जब भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो 2 रन के स्कोर पर सचिन आउट हो गए. फिर धोनी क्रीज पर आए और धोनी ने सहवाग के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई.
सहवाग 74 रन बनाकर आउट हो गए. तब धोनी ने 123 गेंदों में 148 रन की तूफानी पारी खेली थी. उस पारी में उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के भी लगाए थे. सहवाग और धोनी के अलावा राहुल द्रविड़ ने भी उस मुकाबले में 52 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को जीत के लिए 356 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन पूरी पाकिस्तानी टीम 298 रन पर ढेर हो गई थी. उस मुकाबले में आशीष नेहरा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे. जबकि युवराज सिंह 3 बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब हुए थे.