शख़्स खुद को IAS अफसर बोलकर कर रहा था ठगी, नौकरी का झासा देकर लोगो से ऐंठे लाखों रुपए ,पुलिस ने किया अरेस्ट…..

जाली नियुक्ति पत्र बनाकर लोगों को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठने का काम करता था यह ठग। अब गुजरात पुलिस की गिरफ्त में हैं। वह लोगों से खुद को एक IAS अफसर बताता था।

गुजरात पुलिस ने एक फर्जी IAS को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक लोगों को नौकरी का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए ऐंठता था। वह खुद को वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बताया करता था। जब इस फर्जी IAS के खिलाफ लोगों ने थाने में शिकायत की, तब पुलिस हरकत में आई और इस ठग को पकड़ लिया। ठग का नाम मेहुल शाह (29) बताया जा रहा है। जो वास्तव में एक इंजीनियर है और मोरबी के वंकानेर में दो विद्यालयों का प्रबंधन देखता है।

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस फर्जी ठग की शिकायत कार किराये पर देने वाले एक व्यक्ति ने की थी। व्यक्ति ने बताया था कि आरोपी मेहुल शाह ने उससे कार किराये पर लेने के लिए संपर्क किया था। उसने खुद को राजस्व विभाग का निदेशक और IAS अधिकारी बताया था। इसके बाद मेहुल शाह ने शिकायतकर्ता से कार में सायरन और पर्दे लगवाए और गृह मंत्रालय, विज्ञान और अनुसंधान विभाग का फर्जी पत्र दिया।

पुलिस ने आगे यह भी बताया कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर और झूठे वादे करके लोगों को खूब ठगा है। एक शिकायतकर्ता के बेटे को उसने सरकारी कार्यालय में नौकरी दिलवाने के नाम पर उससे लाखों की ठगी की। उसने अहमदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी का जाली नियुक्ति पत्र तैयार किया और उस शिकायतकर्ता के बेट को दे दिया। जब युवक नौकरी के लिए पहुंचा तो हकीकत जानकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी ने ठगी के लिए फर्जी वर्क परमिट और एनओसी भी बनवाए थे। उसने लोगों को धोखा देने के लिए गृह मंत्रालय और अहमदाबाद डीईओ के फर्जी पत्र भी बनाए थे। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी पहचान पत्र और कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। जिन पर भारत गौरव रत्नश्री सम्मान परिषद, विज्ञान एवं अनुसंधान विकास विभाग के अध्यक्ष, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और सड़क एवं भवन विभाग जैसे टाइटल लिखे हैं। पुलिस ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अगर आरोपी ने किसी और के साथ भी ठगी की है तो वे लोग सामने आए और इस आरोपी के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *