शख्स की एक घिनौनी आदत पर गई उसकी शादी पर भारी,शादी के 40 दिन बाद ही पत्नी ने मांगा तलाक…

शादी के 40 दिन बाद ही उत्तर प्रदेश के एक कपल को वैवाहिक समस्याओं का सामना करना पड़ा. पत्नी ने तलाक के लिए परिवार परामर्श केंद्र का दरवाजा खटखटाया और कहा कि वह अपने पति की एक गंदी आदत से इतनी तंग आ चुकी है कि वह अब उसके साथ नहीं रह सकती, उसे तलाक चाहिए.

पति-पत्नी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़े होते रहते हैं. कई बार मामला इतना बढ़ जाता है कि रिश्ता टूटने की नौबत तक आ जाती है. लेकिन उत्तर प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है कि सुनकर आप दंग रह जाएंगे. एक महिला अपने पति के साफ-सफाई न रखने की आदत से इतनी तंग आ गई कि शादी के 40 दिन बाद ही उसने तलाक का मुकदमा दायर कर दिया. महिला के अनुसार, उसका पति महीने में केवल एक या दो बार ही नहाता है, जिससे उसके शरीर से भयानक बदबू आती है. यही वजह है कि वह उससे अब छुटकारा पाना चाहती है.

आगरा की महिला ने एक परिवार परामर्श केंद्र से संपर्क किया और कहा कि वह अपने पति की खराब स्वच्छता के कारण अब उसके साथ नहीं रह सकती है. पूछताछ में महिला के पति ने भी अपनी नहाने की आदतों को स्वीकार करते हुए कहा कि वह महीने में केवल एक या दो ही बार नहाता है और हफ्ते में एक बार खुद पर गंगाजल छिड़कता है. इंडिया टुटे की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने अपनी 40 दिनों की शादी के दौरान पत्नी के अनुरोध पर छह बार नहाने का दावा भी किया.

हालांकि, शादी के कुछ ही हफ्तों बाद कपल में स्वच्छता को लेकर बहस होने लगी. जिसके बाद महिला पति का घर छोड़कर अपने माता-पिता के पास जाकर रहने लगी. इसके बाद महिला के परिवार ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई और तलाक मांगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के साथ बातचीत में पति रोजाना नहाने के लिए तैयार हो गया, लेकिन पत्नी नहीं मानी और उसके साथ रहने से इनकार कर दिया. कपल को आगे के समाधान के लिए 22 सितंबर को परामर्श केंद्र दोबारा आने का निर्देश दिया गया है.इस घटना ने ऑनलाइन हलचल मचा दी है. नेटिजन्स कह रहे हैं कि महिला ने तलाक मांगकर बिल्कुल सही किया. एक यूजर ने कमेंट किया, ओह! कितना घृणित है. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया, मुझे लगता है कि महिला बिल्कुल सही है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, अरेंज मैरिज में ये हाल है, सोचिए लव मैरिज होती है तो क्या होता.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *