शख्स ने अपने शरीर की चर्बी से बनाई ऐसी चीज जिसे देखकर लोगों ने कहा, घिनौनेपन की भी हद होती है

Man Made Soap From His Own Body Fat: खुद की चर्बी से अजीब चीज ईजाद करके 23 साल का एक अमेरिकी युवक इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोगों ने उसके आविष्कार को मजाकिया तौर पर लिया है, तो कई लोगों ने उसके काम को घिनौना करार दिया है.

साबुन बनाने में वसा का इस्तेमाल होता है, ये तो आपने सुना ही होगा. लेकिन आपमें से शायद ही किसी ने कल्पना की होगी कि कोई खुद की चर्बी से भी साबुन बनाने के बारे में सोच सकता है. अमेरिका के कनेक्टिकट के रहने वाले 23 वर्षीय रॉबर्ट टोल्पी ने लिपोसक्शन के दौरान निकाली गई अपनी चर्बी से साबुन बनाकर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है. कुछ लोगों ने इसे मजाकिया तौर पर लिया, तो कई लोगों ने उनके काम को घिनौना करार दिया है.

टोल्पी ने बाकायदा टिकटॉक पर साबुन बनाने का DIY वीडियो अपलोड किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. शख्स का दावा है कि उसकी चर्बी से बने साबुन की खुशबू लाजवाब है और बिल्कुल आम साबुन की तरह काम करता है. सोशल मीडिया यूजर्स इस शख्स की हरकत की तुलना हॉलीवुड फिल्म ‘फाइट क्लब’ के कैरेक्टर टायलर डर्डन से कर रहे हैं, जो साबुन बनाने के लिए इंसानी चर्बी का उपयोग करता था.

कंटेंट क्रिएटर का कहना है कि वह अपनी चर्बी को पहले मेडिकल कचरे के रूप में फेंकने वाला था, लेकिन फिर उसने सोचा कि क्यों न इससे साबुन बनाने के अपने सपने को पूरा किया जाए. शख्स के अनुसार, उसके पास लगभग 400 क्यूबिक सेंटीमीटर चर्बी थी. इसके बाद उसने साबुन बनाने की एक किट खरीदी.

ट्यूटोरियल में टोल्पी को पहले अपनी चर्बी को पिघलाते और फिर लाइ के साथ एक बर्तन में डालते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद वह खुशबू के लिए वेनिल ऑयल और गुलाब की पंखुड़ियां मिलाते हैं. फिर इस मिक्चर को एक आयताकार सांचे में ट्रांसफर कर देते हैं. इसके बाद ठंडा होने पर उसे इस्तेमाल लायक टुकड़ों में काट लेते हैं. लाइ एक कास्टिक पदार्थ है, जिसका उपयोग साबुन की टिकिया बनाने में किया जाता है.

https://www.instagram.com/reel/C7Xs-Q1Otib/?igsh=bHR4d3ViZWh4eXA4

इसके बाद टोल्पी अपने हाथों पर खुद की चर्बी से बने साबुन को रगड़कर बताते हैं कि इससे कितना झाग बनता है. उन्होंने कहा कि कई लोगों को यह घृणित लगता है, लेकिन अन्य लोग इसकी नवीनता की सराहना करते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *