शख्स ने कि दरिंदगी के सारे हदें पार, महिला की हत्या कर लाश के साथ बनाया संबंध…
कर्नाटक के कोलार में पुलिस को बुजुर्ग महिला का शव मिला. उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो शर्मसार करने वाला खुलासा हुआ. महिला मानसिक रूप से बीमार थी. आरोपों ने पहले उसकी हत्या की फिर उसके साथ संबंध बनाए.
कर्नाटक के कोलार में दरिंदगी की रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ऑटो चालक ने मानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग महिला की हत्या कर शव के साथ संबंध बनाए. आरोपी महिला के शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया. इस वारदात के खुलासे के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घटना के 15 दिन आरोपी दरिंदा पुलिस की पकड़ में आया. घटना के बाद लोगों में गुस्सा है, वह आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
कोलार पुलिस को महिला का शव उस वक्त मिला था, जब 25 सितंबर को शहर के बाहरी इलाके में हाईवे के बगल में सर्विस रोड पर तमाका औद्योगिक क्षेत्र से सटी सड़क के किनारे एक सूटकेस में बम रखे होने की खबर फैली. पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही थी तभी मुलाबतिगु के बाहरी इलाके में हैदरी नगर के पास मानसिक रोगी महिला का शव मिला. पुलिस को महिला के शव पर चोट के निशान मिले थे. यह भी आशंका जताई गई थी कि किसी ने उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी है. इसके अलावा, इस बात की भी संभावना थी कि उसके गिर जाने से सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस महिला की शिनाख्त और मौत की जांच में जुट गई.
पुलिस जांच में महिला की पहचान मुलबागिलु शहर के पल्लीगारपाल्या के माइक शंकर की पत्नी सुशीलम्मा के रूप में हुई. पुलिस ने मृतका के पति माइक शंकर से पूछताछ की. पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस बीच पुलिस को मृतका के पति पर उसकी हत्या का शक हुआ. आशंका जताई गई कि जिस महिला की मौत हुई है, वह मानसिक रूप से बीमार थी, हो सकता है कि उसकी हत्या उसके पति ने ही की हो. इस पर माइक शंकर ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से मानसिक बीमारी से पीड़ित थी और वह उसकी अच्छी देखभाल कर रहा था. साथ ही पुलिस द्वारा पूछे गए सभी सवालों का उसने सही-सही जवाब दिया. इसके बाद पुलिस ने मामले की फिर से जांच शुरू की.
पुलिस ने उस स्थान को चिह्नित किया जहां से महिला का शव बरामद हुआ था. इलाके के 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. कोई सुराग नहीं मिला. इस बीच पुलिस को उस स्थान पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में 24 सितंबर की आधी रात को एक ऑटो दिखाई दिया. उसके बगल में मृतक महिला चलते हुए दिखाई दी. पुलिस ने उस ऑटो की पहचान उस पर लगे कुछ स्टिकर से तलाशी ली तो ऑटो मिल गया. वह ऑटो शहर के हैदरीनगर निवासी सुहैल का निकला .
पुलिस ने जब सुहैल की तलाश की तो वह पहले से ही फरार था. बाद में पुलिस ने उसके लिए जाल बिछाया. पता चला कि वह चिक्काबल्लापुर जिले चिंतामणि तालुक मुरुगमल्ला के पास छिपा हुआ है. तभी पुलिस ने आरोपी सुहैल को पकड़ लिया.
पुलिस ने सुहैल से पूछताछ की, जिसमें ऐसी चौंकाने वाली बात सामने आई जिसकी पुलिस को भी उम्मीद नहीं थी. सुहैल ने पुलिस को बताया, 24 सितंबर की आधी रात को उसने एपीएमसी के सामने वाले गेट के पास बैठी 50 वर्षीय मानसिक रूप से बीमार महिला को अपने साथ आने के लिए बुलाया, लेकिन उसने मना कर दिया. फिर उसने महिला से उसके घर छोड़ देने को कहा. महिला इसके बाद ऑटो में बैठ गई. वह उसे घर जाने के बजाय हाईवे की ओर ले गया.
जब महिला सुशीलम्मा ने देखा कि वह दूसरी तरफ जा रहा है, तो वह ऑटो से बाहर कूद गई. इसी दौरान सुहैल ने ऑटो रोका और महिला के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. उसके कान और नाक से अत्यधिक खून बहने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सुहैल ने मृत महिला के शव को ऑटो में डाल दिया. बाद में उसने ऑटो में शव के साथ संबंध बनाए. उसके बाद वह महिला के शव को शहर के बाहर एक खाली जगह पर फेंक कर फरार हो गया.