शख्स ने रेस्टोरेंट में आर्डर किया था मटर पालक, जब खाने लगा तो उसमें निकल आया कुछ ऐसा कि हो गया हंगामा

देश में इस समय कभी आईसक्रीम में उंगली रही है तो कभी खाने में कानखजूरा मिला है। वहीं इसी बीच राजधानी रायपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में पालक सब्जी में मांस का टुकड़ा मिलना का मामला सामने आया है। देश में वेज फूड में मांस निकलने की 10 दिन के भीतर ये दूसरी घटना है। कल दोपहर एक बिरियानी के मोहबा बाजार स्थित ब्रांच में दो युवकों ने लंच में वेज फूड ऑर्डर किया था। उनका कहना है कि, इसकी शिकायत की गई तो युवकों की प्लेट हटा दी गई।

जानकारी के अनुसार मामले बारे पूछे जाने पर ब्रांच मैनेजर ने इन आरोपों को नकार दिया है। साथ ही दावा किया कि मांस का टुकड़ा उनके किचन से नहीं आया है।

दरअसल, दुर्ग के रहने वाले टिकेंद्र कुमार और केसरीनंदन साहू ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर एक बजे के करीब वो एम्स अस्पताल आए हुए थे। इस दौरान भूख लगी तो वह खाना खाने महोबाबाजार ओवर ब्रिज के नीचे स्थित अशोका बिरियानी के ब्रांच में पहुंचे। जहां उन्होंने वेज पुलाव, रोटी और पालक मटर की सब्जी ऑर्डर की। खाना खाने के दौरान थाली में पालक की सब्जी के बीच उन्हें मांस का टुकड़ा दिखा।

इस मामले में युवकों ने नाराजगी जताई तो ब्रांच मैनेजर ने मीडिया को बताया कि कस्टमर ने मटर पालक की सब्जी मंगवाई थी। उसे स्टॉफ ने खुद परोसा था। जो मांस का टुकड़ा निकला है वो हमारे किचन से नहीं आया है। हम CCTV भी चेक करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *