शराब की लत को छुड़ाने के लिए डॉक्टर के पास पहुंचा था शख्स, हर्बल दवा लेते ही हो गई मौत

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम में शराब छोड़ने की जिद ने एक युवक की जान ले ली. युवक और उसका परिवार शराब पीने की आदत से बहुत ज्यादा परेशान हो गया था. युवक ने शराब छोड़ने के लिए स्थानीय डॉक्टर से संपर्क किया. डॉक्टर ने उसे एक शीशी में हर्बल दवा दी थी. जिसे शराब में मिलकर पीने से युवक की मौत हो गई.

आंध्र प्रदेश प्रकाशम जिले के शराब की लत छोड़ने के दौरान सुनील नाम के युवक की मौत हो गई. युवक खुद और उसका परिवार शराब की लत से परेशान था. इसलिए उसने शराब छोड़ने का निर्णय लिया. शराब की नहीं छूटती आदत को देखते हुए सुनील को स्थानीय डॉक्टर ने एक दवा दी, जिसे पीने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

राचरला मंडल के अनुमुला गांव में रहने वाले सुनील (27) की शराब में हर्बल दवा मिलाकर पीने से मौत हो गई. युवक अपनी शराब की आदत से काफी परेशान हो गया था. वह उसे छोड़ना चाह रहा था, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी शराब की आदत नहीं छूट रही थी. इस दौरान युवक को पता चला कि एक स्थानीय डॉक्टर शराब छुड़ाने के लिए हर्बल दवा देता है. सुनील ने डॉक्टर से संपर्क किया और उसे अपनी समस्या बताई.

डॉक्टर ने युवक को हर्बल दवा की एक शीशी दी, जिसे शराब में मिलकर पीने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सुनील गांव के ही फास्ट फूड सेंटर पर काम करता था. दिनभर काम करता था और रात में वहीं सो जाता था. जिस दिन सुनील ने शराब में हर्बल दवा मिलकर पी उस दिन वह दुकान के कमरे मौजूद था, जहां वह शराब पीकर सोया और दोबारा नहीं उठा. अगले दिन जब दुकान के मालिक ने सुनील को जगाने की कोशिश की तो वह मर चुका था.

आनन-फानन में उसे कंभम सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सुनील को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुनील के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *