शादी की पहली रात चुपके से ननद के कमरे में घुस पारी दुल्हन, कर डाली ऐसी करतूत, दुल्हा पीटता रह गया माथा….

यूपी के महराजगंज में दुल्हनिया सुहागरात के दिन ऐसा कांड कर गई कि अगले दिन दूल्हा रोते-बिलखते थाने जा पहुंचा. पुलिस को बताया कि दुल्हन उसे लाखों का चूना लगाकर फरार हो गई है. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं…

गाजे-बाजे के साथ दूल्हा अपनी दुल्हनिया को ब्याह कर लाया. ससुरालियों ने दुल्हन का धूम-धाम से स्वागत किया. लेकिन दुल्हन के दिमाग में क्या चल रहा है, ये कोई नहीं जानता था. सुहागरात पर दूल्हा अपनी दुल्हन का इंतजार कर रहा था. इस बीच दुल्हन किसी बहाने अपनी ननद के कमरे में गई. फिर वहां से वापस पति के पास आई. लेकिन अगली सुबह दुल्हन बेडरूम में नहीं थी. ससुरालिये उसे ढूंढने लगे, लेकिन तब पता चला कि दुल्हन सारे गहने और कैश लेकर भाग गई है.

दूल्हा और उसके परिवार वालों ने तुरंत पुलिस में मामला दर्ज करवाया. पुलिस अब फरार दुल्हन की तलाश में जुट गई है. मामला यूपी के महराजगंज स्थित घुघली थाना क्षेत्र का है. यहां रामपुर बल्डीहा में रहने वाले मनीष की शादी कोठीभार थाना क्षेत्र निवासी युवती से 7 फरवरी को हुई थी. 10 फरवरी को दुल्हन अपनी ससुराल आई. उसका यहां धूम-धाम से स्वागत किया गया. फिर बारी आई सुहागरात की. दुल्हन ने दूल्हे से कहा कि मैं जरा ननद से मिलकर आती हूं.थोड़ी देर बाद वो ननद के कमरे वापस आ गई. अगले दिन दूल्हा अपनी दुल्हन को ढूंढता रहा. वो न तो कमरे थी और न ही पूरे घर में. दूल्हे ने फिर परिवार से दुल्हन के बारे में पूछा. सभी दुल्हन को तलाशने लगे. फिर पता चला कि दुल्हन तो घर से सारे गहने और कैश लेकर भाग गई है. यही नहीं, ननद के गहने भी वो लेकर भागी है.

दूल्हा पक्ष ने दुल्हन के मायके में फोन किया. लेकिन मायके वालों को भी उसके बारे में जानकारी नहीं थी. पीड़ित पति ने दुल्हन के घर वालों पर भी घटना में संलिप्त होने का आरोप लगाया है. मामले में महराजगंज के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया- रामपुर बल्डीहा के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा तहरीर देकर बताया गया है कि उनकी शादी कोठीभार थाना क्षेत्र में हुई थी. लेकिन शादी के बाद पत्नी ससुराल से जेवर आदि लेकर फरार हो गई है. फिलहाल, तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है. दुल्हन की तलाश जारी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *