शादी के एक दिन पहले दुल्हन का आया फोन,बोला कुछ ऐसा के दूल्हे के उड़ गए होश, किया कुछ ऐसा के……

बेरली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़के की शादी टूट गई. वह इतना बौखला गया कि उसने अपनी दूल्हन की दूसरी शादी नहीं होने देने का मन बना लिया. लेकिन इंतकाम लेना उसे ही भारी पड़ गया.

उत्तर प्रदेश के बरेली में शादी टूटने से एक मंगेतर अपने होने वाली पत्नी और उसके नए मंगेतर से इस कदर नाराज हो गया कि उसने दोनों को बेहद ही अनोखे अंदाज में सबक सिखाने की ठान ली. पहले तो उसने ऐलान कर नए मंगेतर को जमकर को पीटा और फिर पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए खुद के शरीर में चाकू से कट लगवा कर उसमें बंदूक के छर्रे भरवा लिए. खुद पर फायरिंग दिखाने का नाटक कर अस्पताल में जाकर भर्ती हो गया, लेकिन दांव उल्टा पड़ गया. पुलिस ने जांच के बाद नए मंगेतर की शिकायत पर पहले मंगेतर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी हिरासत में ले लिया. वहीं, नया मंगेतर एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

घटना थाना बारादरी इलाके के हजियापुर की है. यहां के रहने वाले सलमान की शादी इलाके की ही रहने वाली रुखसार से तय हुई थी. लेकिन कुछ खास वजह से रुखसार के परिवार वालों ने सलमान से शादी को इनकार कर दिया. दूल्हन ने फोन लगाकर दूल्हे को कहा कि मैं अब तुमसे शादी नहीं करूंगी. जिसके बाद रुखसार के परिजनों ने उसकी शादी इस इलाके में रहने वाले आसिफ से तय कर दी. बस इसी बात से सलमान खुन्नस मान बैठा और उसने सलमान और रुखसार को नीचा दिखाने की ठान ली. इसके बाद सलमान ने आसिफ की रेकी करना शुरू कर दी.

सोमवार को आसिफ अपने बहनोई बंटी के घर होकर लौट रहे थे कि तभी रास्ते में सलमान ने अपने साथियों के साथ आसिफ पर डंडों और लात घूंसों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया. लेकिन इससे भी सलमान को तसल्ली नहीं मिली और उसने अब जो खौफनाक प्लानिंग रची उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. पुलिस अधिकारियों की माने तो आसिफ की बेरहमी से पिटाई के बाद सलमान को जब पुलिस कार्रवाई का डर सताने लगा तो उसने अपने कंधे में एक चीरा लगवा कर उसमें बंदूक के छर्रे भर लिए और आसिफ पर आरोप लगाते हुए गोली मार देने की बात कह कर चिल्लाने लगा.

आनन फानन में लोगों ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पुलिस ने डॉक्टर की मदद से जांच के बाद आसिफ को बेकसूर और सलमान को गुनहगार माना. पुलिस की मानें तो सलमान की मेडिकल रिपोर्ट में सलमान के कंधे में कोई भी फायर की चोट नहीं मिली. फिलहाल अब पुलिस ने घायल दूसरे मंगेतर आसिफ के परिजनों की शिकायत पर सलमान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सलमान की निगरानी बढ़ा दी है. जिससे सलमान के स्वस्थ होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *